Thailand street food recipes viral video a dish made from long black insects

0
127

हाइलाइट्स

थाईलैंड के अनोखे स्ट्रीट फूड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
ब्लैक नूडल्स के इस फूड को इंस्टाग्राम में 50 लाख से अधिक लोगों ने देखा
इंस्टाग्राम पोस्ट में स्ट्रीट फूड को लेकर यूजर ने किए तरह-तरह के कमेंट

Street Food Viral Video: पिछले कुछ समय से अजीबोगरीब फूड रेसिपी (Food Recipes) के वीडियो ट्रेंड में बने हुए हैं. दुनियाभर से तरह-तरह के फूड रेसिपी के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं. ऐसी ही एक रेसिपी का वीडियो और वायरल है. हाल ही में एक सोशल मीडिया यूजर ने थाईलैंड के एक अनोखे स्ट्रीट फूड (Street Food) का वीडियो शेयर किया है. वीडियो को देखकर लोग दंग हैं. शुरू में देखने पर लोगों को यह समझ ही नहीं आ रहा कि ये है क्या. लोग वीडियो को देखकर इसकी रेसिपी को अंतिम तक देख रहे हैं. काले नूडल्स (Black Noodles) से बनने वाले इस स्ट्रीट फूड की रेसिपी जानने को लोग उत्सुक हैं.

दरअसल, थाईलैंड (Thailand) में ब्लैक स्पेगेटी के साथ पास्ता बनाते हुए एक महिला का एक वीडियो पेज ‘अवर कलेक्शन’ द्वारा इंस्टाग्राम (Instagram) पर पोस्ट किया गया. महिला को असामान्य काले नूडल्स (Noodles) को एक पैन में रखते हुए देखा जा सकता है. फिर वह उन पर नमक जैसा दिखने वाला पदार्थ छिड़कती है. इसके बाद वह इसे सब्जियों और अन्य सामग्री के साथ एक पैन में तलना शुरू कर देती हैं. जब पास्ता परोसने के लिए तैयार हो जाता है, तो वह इसे प्लेट में रखने से पहले महिला अन्य सभी सामग्रियों के साथ अच्छी तरह मिला लेती है.

पढ़ें- सीरिया में एक साल के अंदर सबसे बड़ा आतंकी हमला, 53 लोगों की मौत, 4 अमेरिकी सैनिक घायल

” isDesktop=”true” id=”5405483″ >

1 फरवरी को किया शेयर
इंस्टाग्राम में इस वीडियो को 1 फरवरी को अपलोड किया गया. इस वीडियो को कैप्शन दिया गया कि “थाईलैंड का अनोखा स्ट्रीट फूड.” वीडियो को 1 फरवरी को शेयर किया गया था और तब से अब तक इसे 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो में एक लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने बताया कि स्पेगेटी मार्वल ‘वेनम’ से मिलता जुलता है और डिश को “वेनम नूडल्स” नाम से जाना जाता है. कुछ लोगों ने कमेंट कर कहा कि इसे खाना असंभव लग रहा है.

Tags: Street Food, Thailand, Viral video



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here