Suspicious death of Rohit, descendant of Babu Veer Kunwar Singh | परिजनों ने पुलिस की पिटाई से मौत होने का लगाया आरोप, बीजेपी नेत्री का था बेटा

0
236

आरा (भोजपुर)25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जगदीशपुर के रेफरल अस्पताल में इलाजरत एक युवक संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मृतक की पहचान जगदीशपुर नगर के वार्ड संख्या 18 निवासी स्व. कुंवर विजय सिंह के 45 वर्षीय पुत्र कुंवर रोहित सिंह उर्फ बबलू सिंह के रूप में हुई है। मृत युवक वीर कुंवर सिंह के वंशज का बताया जा रहा है।

मौत की सूचना के बाद परिजन और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा मचाया। मृतक की मां सह बीजेपी नेत्री पुष्पा सिंह ने सीआईटी जवानों पर अपने बेटे से मारपीट का आरोप लगाया है। इसके साथ ही सैकड़ों की संख्या में लोग रेफरल अस्पताल पहुंचे अस्पताल प्रबंधन व स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा हंगामा मचाने लगे।

घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन, एसडीएम सीमा कुमारी, थानाध्यक्ष संजीव कुमार, अंचलाधिकारी कुमार कुंदन लाल, धनगाई थानाध्यक्ष कंचन कुमारी,आयर थानाध्यक्ष प्रदीप भास्कर, बीडीओ राजेश कुमार, नगर कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार समेत काफी संख्या में पुलिस के जवान रेफरल अस्पताल पहुंच आक्रोशित लोगों को समझाने में जुट गए।

बावजूद इसके आक्रोशित लोग नहीं माने औऱ दोषी अस्पताल प्रभारी व सीआईटी जवानों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते रहे। इस दौरान लगातार 5 घंटों तक अफरा तफरी मची रही। इस दौरान आक्रोशित भीड़ द्वारा प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए जा रहे थे।

वहीं मृतक की मां सह बीजेपी नेत्री पुष्पा सिंह ने प्रशासन के मिलीभगत से बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा जानबूझकर कर मेरे बेटे की साजिशन हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि वीर कुंवर सिंह किला प्रांगण में मेरे बेटे रोहित उर्फ बबलू सिंह ने किला में सीआईटी जवानों द्वारा किए जा रहे गलत कार्यों का विरोध किया था। जिसके बाद जवानों ने मारपीट कर उसे रेफरल अस्पताल के गेट के सामने सोमवार की देर रात्रि फेंक दिया गया। मंगलवार को शाम उसकी मौत हो गई। मृतक की मां द्वारा रेफरल अस्पताल के प्रभारी पर भी संगीन आरोप लगाते हुए बेहतर इलाज न कर जानबूझकर मारने का आरोप लगाया है।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here