
ऊना की सगी बहनों का एनआईटी हमीरपुर के लिए चयन
– फोटो : संवाद
ख़बर सुनें
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के डीएवी पब्लिक स्कूल दौलतपुर चौक की दो छात्राओं का चयन राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान(एनआईटी) हमीरपुर में मेकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए हुआ है। शुक्रवार को स्कूल पहुंचने पर निदेशक राजदेव राणा एवं प्रधानाचार्य अंजना कंवर की अगुवाई में दोनों होनहार छात्राओं रितिका चौधरी और श्रुति चौधरी का मुंह मीठा करवाकर स्वागत किया गया। यह दोनों छात्राएं सगी बहनें हैं और गणु मदवाड़ा रहने वाली हैं। इस अवसर पर प्राध्यापक जतिंद्र कंवर, शालू, मंदीप डढवाल, बबिता भारद्वाज, निधि राणा, रंजना, सोनू मौजूद रहे।
कलस्टर स्तरीय फेडरेशन का गठन
वहीं, आधी दुनिया को स्वावलंबी बनाकर आत्मनिर्भर बनाने की दृष्टि में एक और कदम आगे बढ़ाते हुए शुक्रवार को राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत कलस्टर लेबल फेडरेशन का गठन किया गया। इसमें 20 ग्राम पंचायतों के स्वयं सहायता समूहों को शामिल किया गया है। शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी ओम पाल डोगरा की अध्यक्षता में हुई बैठक में कलस्टर लेबल फेडरेशन की कार्यकारिणी का भी गठन कर लिया गया है। अब ये स्वयं सहायता समूह कलस्टर में काम कर सकेंगे।