stole mobiles worth 80 lakhs in Shahdol, ran away with a thicket on ASI; caught in ghaziabad | शहडोल में 80 लाख के मोबाइल चुराए, ASI पर गाढ़ी चढ़ाकर भागे थे; गाजियाबाद में पकड़े गए

0
279

गाजियाबाद2 घंटे पहले

गाजियाबाद और एमपी पुलिस ने शोरूमों में चोरी करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर कई वारदात का खुलासा किया है।

मध्यप्रदेश और यूपी पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है। यह गैंग दोनों राज्यों में शोरूमों को खाली कर देता था। तीन आरोपी मध्यप्रदेश और दो यूपी के गाजियाबाद में गिरफ्तार हुए हैं। इनसे कई एलईडी स्क्रीन बरामद हुई हैं, जो एक शोरूम से चुराई गई थीं। ये आरोपी मध्यप्रदेश में एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के ऊपर गाड़ी चढ़ाकर भाग निकले थे।

तीन बदमाश मध्यप्रदेश में पकड़े
15 मार्च को मध्यप्रदेश के शहडोल में एक शोरूम से 80 लाख रुपए के मोबाइल चोरी हो गए। इसके बाद इस गैंग ने मध्यप्रदेश पुलिस के एक एएसआई के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मध्यप्रदेश की शहडोल पुलिस ने इस मामले में आमिल राणा, इकबाल निवासी मसूरी (गाजियाबाद) और अरमान निवासी मुस्तफाबाद (दिल्ली) को गिरफ्तार किया। उनसे पूछताछ में पता चला कि गिरोह में दो और बदमाश शामिल हैं।

दो बदमाश गाजियाबाद में गिरफ्तार
शहडोल पुलिस ने इस सिलसिले में यूपी की गाजियाबाद पुलिस से संपर्क साधा। दोनों राज्यों की पुलिस और क्राइम ब्रांच ने ज्वाइंट ऑपरेशन के बाद रविवार को दो बदमाशों को दबोच लिया। जाहिद कुरैशी निवासी डासना मसूरी (गाजियाबाद) व रिजवान उर्फ राजा कुरैशी निवासी नवाजीपुरा (हापुड़) को गिरफ्तार कर लिया।

OLA में कार चलाता है मास्टरमाइंड आरोपियों से 8 एलईडी टीवी स्क्रीन बरामद हुई हैं। पूछताछ में आरोपियों ने 15 दिसंबर 2021 की रात बुलंदशहर रोड पर भारद्वाज टीवी सेंटर के ताले तोड़कर चोरी करने की बात स्वीकारी। गाजियाबाद क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकि ने बताया कि गैंग मास्टरमाइंड दिल्ली का आमिल राणा है। वह OLA में अपनी कार चलाता है और विभिन्न राज्यों में घूमकर अपने टारगेट फिक्स करता है। इसके बाद गैंग सहित वहां जाकर चोरियां करता है।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here