कोटा20 मिनट पहले
मौके पर दमकल की गाड़ियां
कोटा के नांता इलाके में स्थित नगर निगम के ट्रेंचिंग ग्राउंड में कचरे में आग को 7 दिन होने आए लेकिन अभी तक आग पूरी तरह नहीं बुझ सकी है। कचरे के पहाड़ों में लगी आग को बुझाने के लिए नगर निगम की गाड़ियां रोज ट्रेचिंग ग्राउंड के चक्कर लगा रही है। हालांकि आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है लेकिन कचरे के ढेर में कई जगह बार-बार आग सुलग जाती है। साथ ही लगातार धुआं उठ रहा है। सोमवार को भी नगर निगम की 8 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रही। नगर निगम कोटा उत्तर और दक्षिण के अग्निशमन अधिकारी भी मौके पर तैनात रहे। महापौर मंजू मेहरा समेत अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया। एक दर्जन से ज्यादा फायर कर्मी आग पर पूरी तरह काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। यही नहीं पहले तो आग बुझाने में भी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि ज्यादातर कचरा ट्रेचिंग ग्राउंड के अंदर तक जाने वाली रोड पर ही फैला हुआ था। इसे साफ करवा कर सड़क को क्लियर किया गया उसके बाद दमकल की गाड़ियां अंदर तक पहुंची।
मीथेन गैस के चलते लग जाती है आग
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार गरीबी में आग लगने की घटनाएं हर साल होती है। ट्रेंचिंग ग्राउंड में कचरे का पहाड़ है। इन कचरे से जहरीली गैस से भी निकलती है। तेज गर्मी में मिथेन गैस के प्रोड्यूस होने से आग की घटनाएं होती है।
धुएं परेशान हुए लोग
कचरे में आग लगने की घटना पर काबू पाने के साथ ही सबसे बड़ी चुनौती यह है कि फैलने वाले धुएं को भी रोका जाए। आग बुझने के बाद भी धुंआ लगातार फैल रहा है जिसके चलते आसपास के इलाकों के लोग खासे परेशान हैं। ऐसे में नगर निगम ने मौके पर एंटी स्मोक गन भी तैनात कर रखी है ताकि धुएं को फैलने से रोका जा सके। नांता इलाके में एक एंटी स्मोक गन तैनात कर चालू कर रखी है। अधिकारियों के अनुसार आग को पूरी तरह से खत्म होने और धुंआ खत्म होने में 2 से 3 दिन का समय लगेगा।