Spain passes law for menstrual leave women will get medical off during periods became the first european country to pass such a law

0
92

हाइलाइट्स

स्पेन की संसद ने पीरियड्स के दौरान छुट्टी को लेकर कानून बनाया है.
अब पीरियड के दौरान दर्द से पीड़ित महिलाओं को पेड मेडिकल लीव मिलेगी.
इस तरह का कानून पारित करने वाला स्पेन पहला यूरोपीय देश बन गया है.

मैड्रिड. स्पेन (Spain) की संसद ने पीरियड्स के दौरान छुट्टी (Menstrual Leave) को लेकर बड़ा फैसला किया है. संसद ने गुरुवार को पीरियड के दौरान गंभीर दर्द (Period Pain) से पीड़ित महिलाओं को पेड मेडिकल लीव (Paid Medical Leave) देने वाले कानून को मंजूरी दे दी है. स्पेन इस तरह का कानून पारित करने वाला पहला यूरोपीय देश (European country) बन गया है. बता दें कि स्पेन यूरोपीय संघ का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला देश है.

न्यूज एजेंसी AFP के अनुसार स्पेन की वामपंथी सरकार ने कहा है कि यह कानून के खिलाफ 154 मत और पक्ष में 185 मतों से पारित हुआ है. इसका उद्देश्य इस विषय पर बने एक टैबू को तोड़ना है. मालूम हो कि पीरियड्स के दौरान छुट्टी वर्तमान में जापान, इंडोनेशिया और जाम्बिया जैसे दुनिया भर के कुछ ही देशों में दी जाती है.

पढ़ें- पीरियड्स में महिलाओं को मिलेगी छुट्टी! मांग पर सुप्रीम कोर्ट में 24 फरवरी को सुनवाई

स्पेन की समानता मंत्री (Equality Minister) इरेन मोंटेरो (Irene Montero) ने इस कानून को लेकर ट्वीट कर कहा, ‘यह नारीवादी प्रगति के लिए एक ऐतिहासिक दिन है. यह कदम एक स्वास्थ्य समस्या को दूर करने की दिशा में बड़ा कदम है जो काफी हद तक महत्वपूर्ण मुद्दों की ढेर में कहीं दबा हुआ था.’ उन्होंने कहा कि नए कानून के तहत, पीरियड पेन का अनुभव करने वाली कर्मचारी उतने ही समय के अवकाश के हकदार होंगी, जितने की उन्हें जरूरत होगी. स्पेन की राज्य सामाजिक सुरक्षा प्रणाली इस छुट्टी के लिए भुगतान करेगी, नियोक्ता नहीं.

मई 2022 में कैबिनेट द्वारा शुरू में कानून को मंजूरी दिए जाने के बाद मोंटेरो ने कहा था कि पीरियड अब टैबू नहीं होगी. उन्होंने कहा, ‘अब दर्द के साथ काम नहीं करना है, काम पर पहुंचने से पहले गोलियां नहीं लेनी हैं और इस तथ्य को छुपाना नहीं पड़ेगा कि हम उस दर्द में हैं जो हमें काम करने में असमर्थ बनाता है.’ हालांकि इस कानून ने स्पेन के राजनेताओं और यूनियनों दोनों के बीच विभाजन पैदा कर दिया है.

Tags: Period, Spain

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here