आगरा5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

देशव्यापी हड़ताल के तहत आगरा में सोमवार से बिजली कर्मियों की हुंकार सुनाई देगी।
देशव्यापी हड़ताल के तहत आगरा में दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम (डीवीवीएनएल) के प्रबंध निदेशक कार्यालय पर सोमवार से बिजली कर्मियों की हुंकार सुनाई देगी। सभी कर्मचारी एकजुट हो रहे हैं। बिजली कर्मचारी संघर्ष समिति के बैनर तले सुबह से ही कार्य बहिष्कार कर दिया गया है। बिजली कर्मी सरकारों की निजीकरण की नीतियों के विरोध में यह आंदोलन कर रहे हैं।
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के आह्वान पर आगरा क्षेत्र के विद्युत संगठनों के पदाधिकारी और कर्मचारी आज और कल विरोध सभा एवं प्रदर्शन करेंगे। आंदोलनरत बिजली कर्मियों का कहना है कि निजीकरण के लिए जारी इलेक्ट्रीसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2021 और स्टैंडर्ड बिडिंग डॉक्युमेंट के मसौदे को तुरंत वापस लिया जाए। निजीकरण की समस्त प्रक्रिया निरस्त कर ग्रेटर नोएडा का निजीकरण और आगरा की फ्रेंचाइजी करार रद्द किया जाए।
केरल के केएसईबी लिमिटेड की तर्ज पर यूपी में सभी ऊर्जा निगमों का एकीकरण कर यूपीएसईबी लिमिटेड का गठन करने की मांग की जा रही है। बिजली कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन प्रणाली लागू करने के साथ ही तेलंगाना की तरह ऊर्जा निगमों में कार्यरत संविदा कर्मियों को नियमित करने की मांग उठाई जा रही है। नियमित पदों पर नियमित भर्ती करने, आंदोलन के कारण प्राविधिक कर्मचारी संघ के सदस्यों की वेतन कटौती और अन्य दमनात्मक कदम वापस लेने तथा वेतन विसंगतियों का निराकरण करने की मांग भी की जा रही है।