Singer Sidhu Moose Wala Wedding Was Next Month – Sidhu Moose Wala: अगले महीने शादी के बंधन में बंधने वाले थे सिद्धू मूसेवाला, 11 जून को था जन्मदिन, कनाडा में भी शोक की लहर

0
117

11 जून को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का जन्मदिन था। वहीं जून महीने में ही विवाह भी होना था। मगर उससे पहले ही प्रसिद्ध पंजाबी गायक ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। दुनिया भर में उनके फैन घटना से बेहद आहत हैं। परिवार ने हाल ही में नई हवेली में शिफ्ट भी किया था। मगर कुदरत को कुछ और ही मंजूर था। बताया जा रहा है मूसेवाला की मंगेतर भी सोमवार को परिवार के साथ दुख बांटने पहुंची थी।

मंगलवार को होगा गांव मूसा में अंतिम संस्कार

पंजाबी गायक सिद्धू मूस्सेवाला का अंतिम संस्कार मंगलवार को होगा। पहले परिवार अपनी मांगों को लेकर पोस्टमार्टम न करवाने पर अड़ा था लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मामले की जांच मौजूदा जज से करवाने के आश्वासश्न के बाद मूसेवाला का परिवार सहमत हुआ। सोमवार को देर शाम पांच डॉक्टरों के पैनल ने सिद्धू मूसेवाला का पोस्टमार्टम किया लेकिन अभी तक इस में किसी तरह का कोई खुलासा नहीं किया गया। मूसेवाला का अंतिम संस्कार मंगलवार को उनके पैतृक गांव मूसा में किया जाएगा और उनके घर, सिविल अस्पताल अन्य जगह पर भारी पुलिस बल तैनात है।

दिन भर बंद रहा मनसा बाजार

सिद्धू मूसेवाला के कत्ल के बाद सोमवार को व्यापार मंडल के आह्वान पर मानसा के बाजार पूरा दिन बंद रहे। व्यापार मंडल मानसा के अध्यक्ष बब्बी दानेवालिया ने कहा कि ‘आप’ की दो महीनों की सरकार में अनेक कत्ल, आत्महत्या और लूटपाट की वारदातें हुई हैं। पंजाब सरकार पूरी तरह फेल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि जब सेलिब्रिटी ही सुरक्षित नहीं तो इस राज्य में आम लोगों की सुरक्षा क्या होगी।

कनाडा में हजारों युवाओं ने जताया रोष

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब से लेकर सात समुंदर पार तक शोक की लहर है और खासकर युवाओं में खासा रोष है। कनाडा के वैंकुवर के सरींह में भारी संख्या में युवा जुट गए, जिनहोंने सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर शोक जताया। कनाडा से लेकर अमेरिका, यूके में सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर शोक की लहर है। सिद्धू मूसेवाला कुछ समय बाद कनाडा व अन्य देशों में लाइव शो में जाने की तैयारी कर रहे थे।

23 जुलाई को वैंकुवर, 24 को विनीपेग, 30 जुलाई को टोरंटो, 31 जुलाई को कैलेगरी, 5 अगस्त को न्यूयार्क, छह अगस्त को शिकागो, 12 अगस्त को फ्रेस्को व 13 अगस्त को बे एरिया में पंजाबी रैपर एंड म्यूजिक कंपोजर के साथ लाइव शो की प्रस्तुति देनी थी। इसको लेकर सब कुछ सेट हो चुका था और वहां पर तैयारियां चल रही थीं। टिकटों की बिक्री भी हो चुकी थी। सिद्धू मूसेवाला के कनाडा में लाखों फैन है। सिद्धू लंबे समय तक कनाडा में रहे हैं। लिहाजा वहां पर सिद्धू की हत्या के बाद काफी शोक की लहर है। कनाडा के वैंकुवर के सरीह के रहने वाले प्रिंस का कहना है कि कनाडा में हरेक पंजाबी दिल से रो रहा है क्योंकि सिद्धू मूसेवाला कनाडा की जान था।

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here