Singer KK Death: ‘प्यार के पल’ से ‘यारों’ तक, लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे केके के ये गाने…

0
157

अभी लोग सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत की खबर के दुख से उबरे भी न थे कि इस बीच एक और दुखद खबर सामने आ गई. मशहूर सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ (Krishnakumar Kunnath), जिन्हें ‘केके’ के नाम से जाना जाता है, का आज शाम (31 मई) को निधन हो गया है. वह 53 वर्ष के थे. कृष्णकुमार कुन्नथ एक संगीत कार्यक्रम के लिए कोलकाता में थे. कार्यक्रम के बाद वह अचानक गिर गए, जिसके बाद उन्हें तुरंत शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

जब कोई लोकप्रिय कलाकार अचानक लोगों के बीच से चला जाता है, तो लोगों को उसके सारे वे पल याद आने लगते हैं, जिनके जरिए करोड़ों लोगों ने अपना दिल बहलाया था. केके के निधन की खबर आते ही उनके गाए गाने अचानक फिर से फैंस की जुबान पर आ गए हैं, जिन्हें गुनगुनाकर लोग नम आंखों से केके को याद कर रहे हैं. जिन गानों को आप अक्सर गुनगुनाते रहते हैं, उनमें से कई मशहूर गाने केके ने ही गए हैं. आइए एक नजर डालते हैं उनके गाए गानों पर-

कई भाषाओं में रिकॉर्ड हैं केके के गाने
भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बहुमुखी गायकों में से एक, केके ने कई भाषाओं में गाने रिकॉर्ड किए हैं, जिनमें हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और बंगाली शामिल हैं. केके की बॉलीवुड में एंट्री की बात करें तो उन्होंने ‘माचिस’ फिल्म के ‘छोड़ आए हम’ गाने से डेब्यू किया था. हम दिल दे चुके सनम का ‘तड़प-तड़प के इस दिल से आह निकलती रही’, गैंगस्टर का ‘तू ही मेरी, बजरंगी भाईजान का ‘तू जो मिला’, देवदास का ‘डोला रे डोला’ उनके बेस्ट परफॉर्मेंस में से एक हैं.

एक बेटा और एक बेटी के पिता थे केके
हम दिल दे चुके सनम के ‘तड़प तड़प’ गाने से उन्हें बड़ा ब्रेक मिला था. इसके अलावा केके ने ‘यारों’, ‘पल’, ‘कोई कहे कहता रहे’, ‘मैंने दिल से कहा’, ‘आवारापन बंजारापन’, ‘दस बहाने’, ‘अजब सी’, ‘खुदा जाने’ और ‘दिल इबादत’, ‘तू ही मेरी शब है’ जैसे तमाम खूबसूरत गाने गाए हैं, जो आज लोगों की जुबान पर चढ़े हुए हैं. केके अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बच्चों- एक बेटा और एक बेटी को छोड़ गए हैं. उनके बेटे नकुल कृष्ण कुन्नथ ने भी एक गाना ‘मस्ती’ उनके साथ ही एल्बम ‘हमसफर’ के लिए गया था.

‘मेलाडी किंग’ के नाम से जाना जाता था
आपको बता दें कि केके का नाम इंडियन सिनेमा के बेस्ट सिंगर में शामिल किया जाता था. उन्हें ‘मेलाडी किंग’ के नाम से जाना जाता था. 2000 के दशक में केके बॉलीवुड के सबसे महंगे सिंगर्स भी रहे. उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. केके की आवाज ने ना जाने कितने स्टार और सुपरस्टार दिए. सलमान खान से लेकर ऋतिक और इमरान हाशमी जैसे स्टार्स के लिए उन्होंने कई गान गाए हैं. इमरान हाशमी को शुरुआती म्यूजिकल सफलता देने में केके का बहुत बड़ा हाथ है.

Tags: Bollywood, Bollywood news, Singer

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here