गायक सिद्धू मूसेवाला ने अपनी मौत से दो दिन पहले अमर उजाला के साथ मन की बात की थी। इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने गानों पर उठे विवादों पर सफाई दी थी। मानसा के गांव जवाहरके में शार्प शूटरों ने रविवार को गोलियां मारकर मूसेवाला को मौत के घाट उतार दिया था।
अमर उजाला के साथ विशेष टेलीफोनिक इंटरव्यू में हर गाने से विवाद होने के सवाल पर मूसेवाला ने कहा था कि वे अपनी कलम से सच लिखते हैं। अगर किसी को सच चुभता है तो वे कुछ नहीं कर सकते। मूसेवाला अक्सर अपने गीतों को लेकर विवादों में रहते थे। उन पर कई बार गीतों में हथियारों का बढ़ावा देने का आरोप लगा है।
सिद्धू ने कहा कि वे अपने और परिवार के लिए काम करते हैं, उनका किसी के साथ कोई निजी विरोध नहीं है। कुछ लोग उनकी बढ़ रही लोकप्रियता को लेकर उन पर टिप्पणी करते रहते हैं। इसका जवाब वे भी सोशल मीडिया के जरिए देते रहते हैं।
मूसेवाला ने कहा था कि विधायक बनना उनका सपना है, वे विधायक बनकर अपने लोगों की सेवा करना चाहते हैं। सिद्धू ने कहा था कि इस बार मानसा के लोगों ने उनके हक में नतीजा नहीं दिया लेकिन वे फिर भी अपने लोगों की सेवा करते रहेंगे। उन्होंने कहा था कि वे कोई भी काम ठान लेते हैं तो वो करते ही हैं।
इंटरव्यू के दौरान जब उनसे शादी के बारे में सवाल पूछा गया तो सिद्धू ने कहा था कि अब शादी तो करनी ही पड़ेगी। वे अपने माता पिता की पसंद की लड़की के साथ ही शादी करेंगे।
कोई भी बड़ी घटना हो लेकिन मीडिया मेरा ही बयान लेता है
सिद्धू मूसेवाला ने कहा था कि घटना कहीं पर भी हो लेकिन मीडिया बयान सिद्धू का ही लेता है। सिद्धू अपने विरोधी विजय सिंगला के पकड़े जाने के संबंध में बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा, देखो अब पकड़ा विजय सिंगला गया है पर मीडिया बयान मूसेवाला के छाप रहा है।
कई बार लाइव होकर विरोधियों को ललकार चुके थे सिद्धू
गायक सिद्धू मूसेवाला शुरू से ही अपनी गायकी को लेकर विवादों में रहे हैं। सिद्धू को जब विरोधी सोशल मीडिया समेत पर्सनली तौर पर टारगेट करने लगे थे तो सिद्धू मूसेवाला ने फेसबुक पर लाइव होकर अपने विरोधियों को ललकारते हुए कहा था कि वे सोशल मीडिया के जरिए लड़ना नहीं चाहते। अगर दम है तो सभी सामने आकर लड़ें।