Shot on the umbrellas of Mandore in Jodhpur, now 100 models will perform at Hawa Mahal | जोधपुर में मंडोर की छतरियों पर हुआ शूट, अब 100 मॉडल्स हवामहल पर करेंगी परफॉर्म

0
140

जयपुर42 मिनट पहले

राजस्थान स्टेट हैंडलूम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आरएसएचडीसी) 29 मार्च को फैशन शो करने जा रहा है। ये शो हवामहल में होगा। शो में टाइम ट्रेवेल थीम पर बेस्ड कलेक्शन को रैंप पर उतारा जाएगा। शो से पहले मॉडल्स ने फोटोशूट करवाया। ये फोटो शूट जोधपुर में मंडोर की छतरियों पर किया गया। इस दौरान कशिश राठौड़ और अंजना कच्छावा ने बंदरों के बीच फोटो शूट करवाया।

फोटो शूट के बाद अब शो की तैयारियां तेज हो गई हैं। इस शो में करीब 100 नेशनल और इंटरनेशनल मॉडल्स कैटवॉक कर समर कलेक्शन प्रेजेंट करेंगी। इसमें हैंडलूम फैब्रिक के कई खूबसूरत रंग देखने को मिलेंगे।

जोधपुर में मंडोर की छतरियों पर किया गया फोटोशूट।

जोधपुर में मंडोर की छतरियों पर किया गया फोटोशूट।

शो की ऑर्गनाइजर नेहा गिरि ने बताया की राजस्थान के हैंडलूम को प्रमोट करने के मोटिव से ये फैशन शो किया जा रहा है। इसमें राजस्थान के वीवर्स हैंडलूम फैब्रिक पर अपने एक्सपेरिमेंटल कॉन्सेप्ट को प्रजेंट करेंगे। यहां सभी फैशन लवर्स को हैंडलूम से बने डिजाइनर आउटफिट देखने को मिलेंगे। इस शो को अभिमन्यु सिंह तोमर डायरेक्ट करेंगे।

मॉडल्स ने बिना किसी डर के बंदरों के बीच में पोज दिए।

मॉडल्स ने बिना किसी डर के बंदरों के बीच में पोज दिए।

नेहा ने बताया कि फैशन शो में वीवर्स कोटा डोरिया, चंदेरी कॉटन जैसे हैंडलूम फैब्रिक को नए तरीके से इंडियन वियर साड़ी, सूट, इंडो-वेस्टर्न कॉन्सेप्ट, ट्राउजर्स जैकेट्स के साथ नए कॉस्म्बनेशन में स्टाइलिश डिजाइन लेकर आएंगे। उन्होंने बताया कि शो में राजस्थान के हैंडलूम की रीयल जर्नी, टाइम के साथ हैंडलूम में डेवलपमेन्ट, वीवर्स के ट्रेडिशन्ल तरीके और उसमें जुड़ते नए आयाम को खूबसूरती के साथ रैंप पर दिखाया जाएगा।

इस दौरान गुलाब और सफेद फूलों का भी इस्तेमाल किया गया।

इस दौरान गुलाब और सफेद फूलों का भी इस्तेमाल किया गया।

टाइम ट्रैवल में दिखेगी हैंडलूम फैब्रिक की जर्नी
नेहा गिरि ने बताया राजस्थान के हैंडलूम को टाइम ट्रैवल थीम के साथ रैंप पर उतारा जाएगा। इसमें समर को ध्यान में रखते हुए डिजाइन और कलेक्शन होंगे। छह कलेक्शन में समर के लाइट कलर्स के साथ इवनिंग वाइब्रेंट कलर्स भी शामिल होंगे। वीवर्स समर सीजन के अकॉर्डिंग लाइट शेड्स के ऑउटफिट्स को ट्वविस्ट के साथ प्रेजेंट करेंगे।

मॉडल्स ने साड़ी को स्टाइलिश अंदाज में पहना।

मॉडल्स ने साड़ी को स्टाइलिश अंदाज में पहना।

100 मॉडल्स टाइम ट्रैवल को कैटवॉक के जरिए दिखाएंगे
शो डायेक्टर अभिमन्यु सिंह तोमर ने बताया कि शो में करीब सौ मॉडल्स टाइम ट्रैवल को कैटवॉक के जरिए दिखाएंगी। इसमें हैंडलूम फैब्रिक में समय के साथ हुए बदलाव, पुराने समय के हैंडलूम फेब्रिक और इनोवेशन से जुड़ कर नए स्टाइल में तैयार हैंडलूम जैसी सभी डिजाइन इस हैंडलूम फैशन शो में देखने को मिलेंगी।

फोटोशूट में दिखा मॉडल्स का ग्लैमरस अंदाज।

फोटोशूट में दिखा मॉडल्स का ग्लैमरस अंदाज।

मंडोर की छतरियों की अलग-अलग लोकेशन पर हुआ शूट।

मंडोर की छतरियों की अलग-अलग लोकेशन पर हुआ शूट।

हैंडलूम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आरएसएचडीसी) 29 मार्च को जयपुर में फैशन शो करने जा रहा है।

हैंडलूम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आरएसएचडीसी) 29 मार्च को जयपुर में फैशन शो करने जा रहा है।

शो में करीब 100 नेशनल और इंटरनेशनल मॉडल्स कैटवॉक कर समर कलेक्शन प्रजेंट करेंगी।

शो में करीब 100 नेशनल और इंटरनेशनल मॉडल्स कैटवॉक कर समर कलेक्शन प्रजेंट करेंगी।

नए स्टाइल में तैयार हैंडलूम जैसी सभी डिजाइन इस हैंडलूम फैशन शो में देखने को मिलेंगी।

नए स्टाइल में तैयार हैंडलूम जैसी सभी डिजाइन इस हैंडलूम फैशन शो में देखने को मिलेंगी।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here