- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- Prayagraj
- Security Will Be More Strict In Naini Central Jail, In This Jail Of Prayagraj, More Than 4000 Prisoners Are Serving Sentences, Now The Number Of CCTV Cameras Will Increase
प्रयागराजएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

प्रयागराज के नैनी केंद्रीय जेल की सुरक्षा व्यवस्था और सख्त की जाएगी। इसके लिए यहां CCTV कैमरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने इसके लिए शासन को पत्र भेजने के निर्देश वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीएन पांडेय को दिए हैं। दरअसल, यहां देश के विभिन्न शहरों के बंदी सजा काट रहे हैं। जेल अधीक्षक के मुताबिक, अभी वर्तमान में करीब 4300 बंदी यहां विभिन्न धाराओं में सजा काट रहे हैं। इतनी बड़ी संख्या होने के बावजूद यहां सुरक्षा के लिए महज अभी तक 36 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जो पर्याप्त नहीं है
बंदियों की सेहत का रखें ख्याल
जिला जज नलिन कुमार श्रीवास्तव, जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अजय कुमार ने संयुक्त रूप से सोमवार को नैनी जेल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने कहा कि ऐसे मरीज जो लंबे समय से यहां कैद हैं उनकी सेहत का विशेष ध्यान दिया जाए। टीबी व हेपेटाइटिस की समय समय पर जांच अवश्य कराते रहें। ताकि समय से इलाज न होने पाए। जिला जज ने बंदियों से यह भी पूछा कि उन्हें जेल में कोई दिक्कत नहीं है तो। साथ ही उन्होंने उन बंदियों का हौसला बढ़ाया जो लगातार यहां कुछ न कुछ काम करते हैं। साथ ही अफसरों ने रसोई घर का भी निरीक्ष्ण किया।