चुनाव ड्यूटी पर दो दिन में दूसरी मौत ,एसपी पहुंचे अस्पताल

0
177

औरैया35 मिनट पहले

औरैया में चुनाव ड्यूटी पर आए सिपाही की मौत

औरैया में चुनाव ड्यूटी में औरैया आए एक सिपाही की फिर बुधवार की शाम सेंट फ्रांसिस स्कूल में अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतक मध्य प्रदेश के बालाघाट बीए 36 बटालियन का सिपाही था। सूचना मिलते ही एसपी अभिषेक वर्मा, एएसपी शिष्य पाल, सीओ सुरेंद्र नाथ यादव आदि अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। दो दिन में ऐसी दूसरी घटना है।

कमरे में जाते ही बेहोश होकर गिरा

मध्य प्रदेश के जिला डिंडौरी के थाना महेंद्रबनी के कथोतिया गांव निवासी सिपाही 32 वर्षीय सुनील सिंह मरावी पुत्र संपत मरावी औरैया जिले में होने वाले मतदान के लिए चुनाव ड्यूटी जिले में 15 फरवरी को आया था। जहां फोर्स के अन्य जवानों के साथ वह गांव आनेपुर स्थित सेंट फ्रांसिस में ठहरा हुआ था। बुधवार शाम लगभग पांच बजे वह नीचे मैदान में वॉलीबॉल खेल रहे साथियों के पास बैठकर खेल का आनंद ले रहा था। जहां से वह उठकर तीसरी मंजिल पर स्थित अपने कमरे पहुंचा। जैसे ही वह कमरे के अंदर घुसा ही था, कि तभी कांपते हुए अचानक से कमरे के फर्श पर गिर गया।

बरेली से आया था औरैया

अचानक से सुनील को फर्श पर गिरता देख कमरे में मौजूद सिपाहियों में हड़कंप मच गया। इस संबंध में घटना के समय कमरे में मौजूद प्रधान आरक्षी रविंद्र दुबे बताया कि सुनील को गिरता देख उसने आवाज लगाकर साथियों को सूचना दी। सूचना मिलते ही वॉलीबाल खेल रहे सिपाही विवेक यादव, गोलू पटेल, एसआई धनराज पवार व एसआई गोकुल मरावी समेत अन्य जवान उसे उठाकर ऑटो से अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने सिपाही को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी, एएसपी, सीओ समेत विशेष आम्र्स फोर्स के अधिकारी अस्पताल पहुंचे गए। मृतक जवान अपनी बटालियन के साथ चुनाव ड्यूटी पर बरेली से औरैया आया था।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here