कहा- एक ने देश को बेचा तो दूसरे ने खेतों में छोड़ दिए सांड

0
189

जालौन37 मिनट पहले

जालौन में इमरान प्रतापगढ़ी ने मोदी-योगी पर बोला हमला

कांग्रेस के अल्प संख्यक विभाग के चेयरमेन स्टार प्रचारक इमरान प्रतापगढ़ी ने जालौन के उरई में पीएम मोदी और सीएम योगी पर निशाना साधा। उन्होंने बीजेपी के दोनों बड़े नेताओं पर प्रहार करते हुये कहा कि एक ने पूरे देश को बेच दिया, वही दूसरे ने यूपी में साड़ों को छोड़ दिया, जिससे किसानों की फसल खराब हो रही है और दोनों लोग देश व प्रदेश की तरक्की की बात करते हैं। मोदी और योगी पर यह टीका प्रहार उन्होंने जालौन के उरई में कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला स्वर्णकार खाबरी के समर्थन में आयोजित जनसभा में किया है।

मोदी ने रेल-तेल और हवाई अड्डा बेच दिया, उन्हें बिकते देख जेपी नड्डा हो रहे खुश

जिले में कांग्रेस के स्टार प्रचारक इमरान प्रतापगढ़ी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि अपने आप को देश का चौकीदार बताने वाले मोदी ने पूरे देश को बेच दिया है और सब कुछ बेचने के बाद वह सोने में लगे हैं। उन्होंने गीत के माध्यम से पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी ने रेल-तेल और हवाई अड्डा बेच दिया है और इन सब बिकते देख बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा खुश हो रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने संसद में कहा था कि 70 साल में कांग्रेस ने कुछ नहीं बनाया। अगर कांग्रेस ने कुछ न बनाया होता तो आप उस स्टेशन पर झूठी वाली चाय न बेचते थे, जो कांग्रेस ने बनाया था।

योगी भीख में दे रहे 5 किलो राशन

उन्होंने कहां की तेल 100 के पार हो गया है महंगाई चरम पर है। इसके बावजूद भी पीएम मोदी जनता को लगातार गुमराह कर रहे हैं। वहीं उन्होंने योगी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि सीएम योगी लगातार 5 किलो राशन मुफ्त देने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूपी की जनता को भीख वाला राशन नहीं चाहिये। यहां की जनता खुद्दार है उसे 5 किलो भीख वाला राशन नहीं चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि योगी ने खेतों में सांसो को छोड़ दिया है। जिस कारण वहां की फसलें चौपट हो रही है और योगी भीख में 5 किलो राशन मुफ्त दे रहे हैं।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here