Russia ukraine war soldier love story do marriage on valentine day

0
103

खार्किव. यूक्रेन-रूस के बीच पिछले एक साल से युद्ध जारी है. गतिरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. रूस लगातार यूक्रेन पर अपने हमले तेज कर रहा है. इस दौरान हजारों सैनिकों और आम लोगों की जानें चल गईं. देश जीतने की जिद्द में कई सैनिकों को अपना परिवार, अपना प्रेम त्यागना पड़ा और सबकुछ पीछे छूट गया. वहीं इस युद्ध का दूसरा पहलू यह है कि इसी दौरान कई सैनिकों की प्रेम कहानियां भी शुरू हो गईं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं एक यूक्रेनी सैनिक की, जिसने बीते मंगलवार को वैलेंटाइन डे के मौके पर अपनी यूक्रेनी प्रेमिका से शादी कर ली.

यह कहानी पहली नजर के प्यार का है. जब यूलिया नेस्टरत्सोवा और सैनिक ओलेग सिटनिक पिछली गर्मियों में मिले थे. युवा कपल वेलेंटाइन डे के दिन पूर्वोत्तर शहर खार्किव में शादी के बंधन में बंध गए. 18 वर्षीय नेस्टरत्सोवा ने 27 वर्षीय सैनिक सिटनिक के साथ हुई मुलाकात को लेकर कहा, ‘युद्ध ने हमें मिलवाया है. वह डोनेट्स्क क्षेत्र से आता है और मैं खार्किव से हूं. अगर युद्ध नहीं शुरू होता तो हम जीवन में कभी एक-दूसरे से नहीं मिल पाते.”

मंगलवार को, उन्होंने खार्किव के टाउन हॉल में एक पारंपरिक समारोह में शादी की, जिसमें कम संख्या में मेहमान एकत्रित हुए थे. दोनों पक्ष से रिश्तेदार आए हुए थे. इस दौरान कपल बहुत ही खुश था. उनकी मुस्कान और उनके द्वारा आपस में किया गया किस उनके इमोशन का प्रतीक था. भले ही वे एक साल से भी कम समय पहले मिले थे. यूलिया अपने पति को लेकर “चिंता” छिपाती नहीं हैं, भले ही वह एक साथ एक सुखद और शांतिपूर्ण भविष्य की कल्पना करने की कोशिश करती हों.

वहीं एक कीव अस्पताल में भर्ती सैनिक दिमित्रो लिनार्टोविच की कहानी अलग है. अस्पताल के बेड पर बैठे-बैठे वह अपनी गिटार भी बजाता रहता है. उसने साल 2022 से 9 जनवरी 2023 तक युद्ध लड़ा. जब रूसी सैनिकों ने पूर्वी शहर सोलेदार को घेरकर हमला किया तो उसमें दिमित्रो की आंख और कान बुरी तरह से जख्मी हो गए. दिमित्रों ने बताया कि अमेरिका गए उसकी पत्नी और उसके बेटे से अब कोई संपर्क नहीं है. उन्होंने कहा, ‘मेरी पत्नी और मेरे बच्चे, जो समुद्र के उस पार हैं, देर-सबेर मेरे स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए संपर्क करेंगे. मैं यही आशा करता हूं और जिस पर मैं विश्वास करता हूं.’

Tags: Russia ukraine war, Ukraine

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here