रूस-यूक्रेन युद्ध 33 वां दिन लाइव अपडेट: रूस 33 दिन से यूक्रेन पर हमले कर रहा है. यूक्रेनी मिलिट्री ने दावा किया है कि 18 दिन बाद रूसी सेना राजधानी कीव से पीछे हट रही है. रूसी सेना ने 10 मार्च को कीव को तीन ओर से घेर लिया था. अब ये उत्तरी हिस्से में रिग्रुप हो रही है. दूसरी ओर आज से तुर्की के इंस्ताबुल में दोनों देशों के बीच चौथे दौर की शांति वार्ता शुरू होगी. रूस-यूक्रेन के बीच अब तक 28 फरवरी, 1 मार्च और 7 मार्च को शांति वार्ता हो चुकी है, अब तक सहमति नहीं बन पाई है. जेलेंस्की का कहना है कि हम रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की शर्तों के तहत समझौता नहीं करेंगे. हालांकि, हम शांति वार्ता को लेकर न्यूट्रल नीति अपना रहे हैं.
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग की खबरों और लेटेस्ट अपडेट के लिए इस लाइव पेज को रिफ्रेश करते रहिए…