इसके बाद सोलोवयोव शो में पूछते हैं, ‘तो क्या अब आप (पश्चिमी देश) ही फैसला करेंगे कि रूस आपके लिए क्या है? रूस के लोग नहीं, कोई जनमत संग्रह या मतदान नहीं, बल्कि आप निर्णय करेंगे कि रूस हमारे लिए क्या है?’ वह आगे कहते हैं, ‘ऐसे में हम भी किसी को मान्यता नहीं देंगे. हमारे लिए कोई इंग्लैंड नहीं होगा, कोई फ्रांस नहीं और न ही कोई जर्मनी.’ (फोटो twitter/@kamilkazani)