रूस-यूक्रेन युद्ध लाइव अपडेट: रूस और यूक्रेन के बीच जंग को 34 दिन हो चुके हैं. हर तरफ तबाही की मंजर है. रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया जा रहा है. मारियुपोल शहर में सबसे ज्यादा तबाही हुई है. ये शहर 90% खंडहर में तब्दील हो गया है. यहां हमले के बाद से अब तक लगभग 5,000 लोग मारे गए हैं. शहर में अब भी 1.6 लाख लोग फंसे हुए हैं.
इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि वह पुतिन को सत्ता से हटाने वाले बयान को लेकर माफी नहीं मांगेंगे. बाइडन ने कहा- ‘मैं अपनी बात से पीछे नहीं हट रहा हूं. मैंने तब भी ऐसा नहीं कहा था, और न ही अब…मैं नीति परिवर्तन की बात कर रहा हूं. मैंने जो महसूस किया, वो कहा और मैं इसके लिए माफी नहीं मांगूंगा.’
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग की खबरों और लेटेस्ट अपडेट के लिए इस लाइव पेज को रिफ्रेश करते रहिए…