हाइलाइट्स
यूक्रेन अब लंबी दूरी की क्षमता वाली मिसाइलों को हासिल करना चाहता है.
अपने सहयोगियों से यूक्रेन ने लंबी दूरी की क्षमता वाली मिसाइलों की मांग की है.
यूक्रेन द्वारा 24 लड़ाकू विमानों की भी मांग की खबर है.
कीव. यूक्रेन (Ukraine) की अत्याधुनिक टैंकों (Advance Tanks) की मांग पूरी हो चुकी है. वहीं खबर है कि यूक्रेन अब लंबी दूरी की मिसाइलों (Ukraine Demand Long Range Missiles) को हासिल करने के लिए अपने सहयोगियों से बातचीत कर रहा है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की (President Volodymyr Zelenskyy) के एक शीर्ष सहयोगी ने शनिवार को कहा कि कीव और उसके सहयोगियों के बीच लंबी दूरी की मिसाइलों के लिए यूक्रेन के अनुरोधों के बारे में तेजी से बातचीत चल रही है.
रॉयटर्स के अनुसार राष्ट्रपति के सहयोगी का कहना है कि रूस को यूक्रेनी शहरों को नष्ट करने से रोकने के लिए इन मिसाइलों की आवश्यकता है. बता दें कि इससे पहले यूक्रेन पश्चिमी देशों से अत्याधुनिक टैंकों की मांग कर रहा था. यूक्रेन कि यह मांग पूरी हो चुकी है. वहीं रूसी (Russia) सेना को पीछे धकेलने कि लिए अब यूक्रेन मिसाइलों के साथ लड़ाकू विमानों की मांग कर रहा है. इसमें 24 लड़ाकू विमानों की मांग शामिल है. हालांकि यूक्रेन ने लड़ाकू विमानों की अपनी मांगों की खबरों को नकार दिया है.
जेलेंस्की के सलाहकार मायखाइलो पोडोलियाक ने यूक्रेन के फ्रीडम टेलीविजन नेटवर्क को बताया कि रूसी सेना के प्रमुख हथियार को कम करने के लिए हमें ऐसी मिसाइलों की जरूरत है, जो उनके डिपो को नष्ट कर दें. उन्होंने कहा कि रूस के कब्जे वाले क्रीमिया प्रायद्वीप में 100 से अधिक डिपो हैं. मिसाइलों के लिए हमारी बातचीत चल रही है और यह तेज गति से आगे बढ़ रही है.
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अलग से बात करते हुए कहा कि यूक्रेन शहरी क्षेत्रों और नागरिकों पर रूसी हमलों को रोकना चाहता है. उन्होंने शाम के वीडियो संबोधन में कहा कि यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइलों की जरूरत है. यूक्रेन अपने शहरों को नष्ट होने से बचाना चाहता है. वह रूस को अपने शहरों से दूर रखना चाहता है. जेलेंस्की ने आगे कहा कि यूक्रेन को अमेरिका निर्मित एटीएसीएमएस मिसाइल की जरूरत है. जिसकी मारक क्षमता 185 मील (297 किमी) है. हालांकि अमेरिका ने अब तक इस मिसाइल को देने से इनकार किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Russia ukraine war, Ukraine
FIRST PUBLISHED : January 29, 2023, 08:26 IST