russia says ready to continue talks with ukraine amidst heavy attacks on kyiv and kharkiv – Russia-Ukraine War: कीव-खारकीव पर हमलों के बीच रूस ने कहा

0
208

मॉस्को/कीव. रूस (Russia) और यूक्रेन के बीच 8 दिनों से भीषण युद्ध (Russia-Ukraine War) जारी है. यूक्रेन के दो सबसे प्रमुख शहरों- खारकीव (Kharkiv) और राजधानी कीव (Kyiv) पर रूसी सेनाओं (Russian Army) के भीषण हमले जारी हैं. इस बीच, रूस (Russia) की ओर से यह भी कहा गया कि वह यूक्रेन (Ukraine) से दूसरे दौर की बातचीत के लिए राजी है. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, रूस और यूक्रेन के बीच दूसरे दौर की बातचीत (Russia-Ukraine Talk) बुधवार, 2 मार्च की देर शाम ही हो सकती है. हालांकि यह कहां होगी, ये अब तक पता नहीं चला है. इन दोनों देशों के बीच पहले दौर की बातचीत बेलारूस के सीमावर्ती कस्बे गोमेल में हुई थी. लेकिन उसमें कोई समाधान नहीं निकल सका.

इधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Ukraine President Volodimyr Zelensky) ने कहा है, ‘बातचीत होना अच्छी बात है. लेकिन उसका कोई स्पष्ट एजेंडा होना चाहिए.’ राष्ट्रपति जेलेंस्की के सलाहकार की ओर से यह बयान जारी किया गया है. हालांकि बातचीत के इन प्रयासों के दौरान ही रूसी सेना (Russian Army) की ओर से बयान जारी कर बताया गया कि उसने यूक्रेन के बंदरगाहों के शहर खेरसोन (Kherson) पर कब्जा कर लिया. वहीं, राजधानी कीव (Kyiv) के महापौर ने भी ट्विटर पर लिखा, ‘रूस की फौजें हमारे शहर के काफी नजदीक आ चुकी हैं. लेकिन हम अपने शहर की सुरक्षा के लिए आखिरी सांस तक लड़ेंगे. ये पूरा शहर उनके खिलाफ खड़ा होगा.’

हम यूक्रेन को परमाणु हथियार हासिल नहीं करने देंगे : लावरोव
उधर, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Russia Foreign Minister Sergei Lavrov) ने कहा, ‘हम किसी भी कीमत पर यूक्रेन को परमाणु हथियार हासिल नहीं करने देंगे.’ लावरोव का यह बयान तब आया है, जब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) ने बुधवार, 2 मार्च को ही दोहराया है कि यूक्रेन को हर संभव मदद दी जाएगी. अमेरिकी संसद को संबोधित करते हुए बाइडन ने कहा, ‘अमेरिका इस लड़ाई (Russia-Ukraine War) में सीधे तौर शामिल नहीं होगा. यूक्रेन अपनी लड़ाई खुद बहुत बहादुरी से लड़ रहा है. हम और हमारे सहयोगी देश उसे इसमें हर तरह की सामरिक, आर्थिक, मानवीय मदद मुहैया कराते रहेंगे.’

Tags: Russia, Russia ukraine war

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here