सासाराम4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

पुलिस द्वारा दी गई आरोपी की तस्वीर।
रोहतास जिले के तिलौथू प्रखण्ड के चंदनपुरा पंचायत के वार्ड नंबर आठ में नल-जल योजना में मानक के अनुसार काम ना करने तथा सरकारी राशि में गबन के मामले में पिर्माण कंपनी के प्रोपराइटर की गिरफ्तारी मंगलवार को सासाराम के मोहद्दीगंज मुहल्ला से की गई। इस संबंध में तिलाथू थाना में तीन साल पहले फरवरी 2019 में मामला दर्ज कराया गया था। अब तीन साल बाद गिरफ्तारी हुई है।
मामले की जानकारी देते हुए एसपी आशीष भारती ने बताया कि पूर्व में लंबित कांडों में गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। विशेष टीम द्वारा अभियुक्तों के ठिकानों का पता लगाकर छापेमारी की जा रही है। इस क्रम मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि उक्त कांड का अभियुक्त सासाराम के मोहद्दीगंज मुहल्ले के अपने घर पर छुपा हुआ है। सूचना पर तिलौथू थानाध्यक्ष को छापेमारी हेतु भेजा गया।
छापेमारी में इस काण्ड के प्राथमिक अभियुक्त विकास इंटर प्राइजेज के प्रोपराइटर पृथ्वी राज चौहान को सासाराम नगर थाना के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने उक्त काण्ड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। मामले में एक अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।