- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Ride Of Riders Group Did A Bike Ride To Gandharvapuri, History Of 11th Century Shiva Temple With Museum
इंदौर44 मिनट पहले
जिन्हें घूमने का शौक है वे मौसम नहीं देखते, फिर गर्मी हो या ठंड ऐसे ही शहर के राइड्स ऑफ राइडर्स ग्रुप के मैंबर्स राइड के लिए जाने जाते है। ग्रुप एडमिन ज्ञानदीप श्रीवास्तव के अनुसार उनका ग्रुप अब तक शहर के आस-पास 100 से ज्यादा नई लोकेशन तलाश चुका है।
इसी को आगे बढ़ाते हुए ग्रुप के 18 साल से 58 साल तक के 18 राइडर्स ने रविवार को इंदौर से देवास जिले की सोनकच्छ तहसील के पास स्थित पुरातात्विक महत्व के गंधर्वपुरी की राइड की। ज्ञानदीप बताते है हिस्टोरिकल प्लेसेस बहुत कम लोग जाते हैं। शहर के आस-पास कई ऐसी जगह हैं, जिन्हें एक्सप्लोर किया जा सकता है।
गर्मी ज्यादा होने से हमने यह 70 किमी की राइड दोपहर 3.30 से शुरु कर रात 8 बजे तक पूरी की। राइड के दौरान गंधर्वपुरी में स्थित म्यूजियम में 180 से ज्यादा पुरानी मूर्तियों के बारे में जाना। साथ ही 11-12वी शताब्दी में बने शिव मंदिर के बारे में जाना और भोपाल रोड़ स्थित जैन मंदिर पर सूर्यास्त का आनंद लेते हुए इंदौर लौटे।