फिलीपींस के फेमस डायरेक्टर एरिक मैटी (Erik Matti) ने एक्ट्रेस और टीवी होस्ट टोनी गोंजागा (Toni Gonzaga) से नाराजगी जताई है. गोंजागा को क्रिटिसाइज किया जा रहा है. एक्ट्रेस उस वक्त आलोचना की शिकार हो गईं जब हाल ही में फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर (Ferdinand Marcos Jr.) और Sara Duterte की रैली को होस्ट किया. Rodante Marcoleta को इंट्रोड्यूस किया जिन्होंने ABS-CBN नेटवर्क की फ्रेंचाइजी के रिन्यूअल का विरोध किया था.
एरिक मैटी ने Toni Gonzaga के लिए लिखा खुला खत
एरिक मैटी ने Toni Gonzaga को तब क्रिटिसाइज किया जब टीवी होस्ट एक्ट्रेस ने एक फैन का पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था जिसके साथ ‘unbothered’ को कैप्शन में लिखा था और स्माइल करती हुई तस्वीर लगाई थी. मैटी ने इस पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम पर रिपोस्ट कर एक खुला खत लिखा. एरिक ने लिखा ‘हर किसी को अपने पॉलिटिकल पंसद का अधिकार है. लेकिन जब हिटलर लाखों ज्यूस (Jews) का कत्लेआम करने के बाद भी पछतावा नहीं रहता है और आप फिर भी उसको सपोर्ट करते हैं, कम से कम आप उसने जो खून खराबा किया उसे ईमानदारी के साथ याद रख सकते हैं. अपनी क्रेजी लॉयलटी अकेले में शांति से रहकर दिखाए’.

(Photo credits :erikmatti/Instagram)
एरिक मैटी के समर्थन में उतरे फैंस
मैटी के इस पोस्ट पर फैंस तारीफ करते हुए कमेंट सेक्शन में उन्हें सैल्यूट कर रहे हैं. अधिकतर फैंस ने लिख रहे ‘बहुत सही कहा’. एक ने लिखा ‘मुझे भरोसा नही हो रहा है कि उसने सच में Marcoleta के एक प्रोग्राम में पेश किया था. वह इंसान उस कंपनी को बंद करने के लिए जिम्मेदार था जिसने उसका करियर बनाया’.
एरिक मैटी ने जताई नाराजगी
एरिक ने कहा कि गोंजागा ने क्रिटिक्स को एरोगेंट और घृणित कहा. आप अपनी सेलिब्रिटी पॉवर के साथ जो चाहे करें क्योंकि ये एक फ्री वर्ल्ड है. लेकिन बेशर्मी,एरोगेंट और धूर्तता ये सब नीच, घृणित मिलाकर आपको असभ्य बना देता है.

(Photo credits :celestinegonzaga/Instagram)
ABS-CBN से रिजाइन कर चुकी हैं Toni Gonzaga
Toni Gonzaga ने करीब 16 साल ABS-CBN के रिएलिटी शो ‘Pinoy Big Brother’ को होस्ट करने के बाद हाल ही में रिजाइन करने की घोषणा की थी. बता दें कि फिलीपींस में राष्ट्रपति का चुनाव होना है. इसके लिए प्रचार अभियान शुरु कर दिया गया है. पूर्व राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस के बेटे फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर भी उम्मीदवार हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Hollywood, Philippines