Relatives of bullion dealer stole in Raipur silver jewelery worth one lakh | ग्राहक दिलाने के बहाने घर बुलाया, फिर चोरी करवा दिए डेढ़ किलो चांदी के जेवर

0
124

रायपुर3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
दो दिनों के भीतर आरोपी पकड़ लिए गए। - Dainik Bhaskar

दो दिनों के भीतर आरोपी पकड़ लिए गए।

रायपुर की पुलिस ने सराफा कारोबारी से चोरी के मामले में उसके ही एक रिश्तेदार को गिरफ्तार किया है। इस रिश्तेदार ने ग्राहक दिलाने के नाम पर कारोबारी को धोखे से अपने पास बुलाया फिर चांदी के करीब डेढ़ किलो के जेवर चुरा लिए थे। इस चोरी में साथ देने वाले एक और शख्स को पुरानी बस्ती थाने की पुलिस ने पकड़ा है।

जेवर बरामद कर लिए गए।

जेवर बरामद कर लिए गए।

दो दिन पहले पुरानी बस्ती इलाके के रहने वाले कारोबारी राम नारायण सोनी ने पुलिस के पास आकर शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके स्कूटर की डिक्की ने किसी ने 30 नग चांदी का पायल, अंगूठी, बिछिया लगभग 1.5 किलो के जेवर और 3 ग्राम के सोने के नोजपिन चुरा लिए। पुलिस इस शिकायत पर फौरन एक्टिव हुई। राम ने बताया कि चोरी तब हुई जब वो ये सारा माल लेकर अपने रिश्तेदार संदीप सोनी के पास उसके कुशालपुर स्थित घर गया था।

पुलिस को राम ने बताया कि एक ग्राहक को इस माल की डिलीवरी देने के लिए संदीप ने ही बुलाया था। जब वो संदीप के घर में रुककर बाहर आया तो स्कूटर की डिग्गी से माल गायब था। इसके बाद पुलिस ने संदीप से पूछताछ की। वो लगातार बयान बदल रहा था। टीम को शक हुआ कड़ाई से पूछताछ करने पर संदीप ने बताया कि उसने ही चोरी की। इस कांड को अंजाम देने में उसके एक साथी इमरान ने उसकी मदद की। जब राम उसके घर आया था तो बाहर इमरान ने डिक्की में हाथ साफ कर लिया था। आरोपियों के पास से चोरी के 1 लाख के जेवर बरामद कर लिए हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here