आगरा24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

आगरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जीवनी मंडी पर आयोजित हुआ पुरस्कार वितरण समारोह।
कायाकल्प अवॉर्ड में प्रथम स्थान प्राप्त कर रहा जीवनी मंडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इस बार तीसरी बार भी अव्वल रहा है। सीएमओ डॉ. श्रीवास्तव ने जीवनीमंडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पीएचसी जीवनीमंडी का वर्ष 2020, 2021 और 2022 में लगातार कायाकल्प अवॉर्ड में प्रथम आना दर्शाता है कि यहां कार्य की गुणवत्ता को लगातार जारी रखा जा रहा है। बता दें कि पीएचसी जीवनी मंडी केंद्र की प्रभारी डॉ. मेघना शर्मा के नेतृत्व में लगातार अच्छा कार्य कर रहा है। प्रभारी डॉ. मेघना शर्मा ने बताया कि वे और उनकी पूरी टीम विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचा रही हैं। लगातार तीन साल कायाकल्प में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करना टीम की मेहनत से हीं संभव हो पाया है।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के नोडल अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के नोडल अधिकारी डॉ. पीके शर्मा, डीपीएम कुलदीप भारद्वाज, जिला क्वालिटी कंसल्टेंट सलाहकार डॉ. राम विपुल, बीपीएम लोकेंद्र तिवारी, यूडीसी आकाश भारद्वाज, सीसीपीएम मालती, स्टाफ नर्स अंजली, नीरज, आरती, फार्मासिस्ट गुरुजीत, एलटी राजीव तिवारी, एचवी आशारानी, सरोज, एएनएम लक्ष्मी, पूजा, मुकेश और मंजू मौजूद रहे।
किसे मिलता है कायाकल्प अवॉर्ड
मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान करने वाली चिकित्सा इकाइयों को कायाकल्प अवॉर्ड से सम्मानित किया जाता है। आंतरिक व बाह्य मूल्यांकन में बेहतर प्रदर्शन करने वालों का चयन अवार्ड के लिए किया जाता है। इसके लिए अस्पताल का रखरखाव, स्वच्छता व साफ-सफाई, बायोमेडिकल बेस्ट मैनेजमेंट, इंफेक्शन कंट्रोल प्रैक्टिसेज, हाईजीन प्रमोशन आदि बिंदुओं के आधार माना जाता है।