RCB vs RR: विराट कोहली का समय बना यह गेंदबाज, पुरानी कमजोरी पर वार कर दूसरी बार किया शिकार

0
134

नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के आखिरी लीग मैच में 73 रन की पारी खेलकर विराट कोहली के फॉर्म में लौटने की उम्मीद थी। लेकिन, एलिमिनेटर में और अब दूसरे क्वालीफायर में भी कोहली का बल्ला खामोश रहा और उनसे जिस बड़ी पारी की उम्मीद थी वह अधूरी रह गई. अब कोहली को इस आईपीएल में इस सूखे को खत्म करने का एक और मौका मिले या नहीं, राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के बीच होने वाले दूसरे क्वालीफायर के नतीजे का इंतजार करना होगा. लेकिन, इस मैच में उनका खेल 8 गेंदों में खत्म हो गया और वह महज 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. एक बार फिर तेज गेंदबाज मशहूर कृष्णा ने उनका शिकार किया।

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर में बैंगलोर की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी. विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने पारी की शुरुआत की. राजस्थान के लिए पहला ओवर ट्रेंट बोल्ट ने डाला। कोहली ने इस ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का ओवर स्क्वेयर लेग मारकर अपनी मंशा जाहिर की थी. हालांकि, यह उनकी पारी का इकलौता बड़ा शॉट साबित हुआ। क्योंकि अगले ही ओवर में कोहली मशहूर तेज गेंदबाज कृष्णा का शिकार हो गए।

कोहली पर भारी पड़ी पुरानी कमजोरी
फाफ डु प्लेसिस ने मशहूर कृष्णा के दूसरे ओवर की पहली दो गेंदें खेलीं। तीसरी गेंद पर कोहली स्ट्राइक पर आए और मशहूर ने आने वाली गेंद को 146.5 किमी से ज्यादा की रफ्तार से फेंका. कोहली ने छोड़ दिया। कृष्णा की अगली गेंद भी कुछ ऐसी ही थी। जिसका कोहली ने बचाव किया। फिर, फेमस ने पांचवीं गेंद पर कोहली की पुरानी कमजोरी को संभाला। कृष्णा की यह गेंद ऑफ स्टंप से थोड़ी बाहर थी। रिलीज प्वाइंट ज्यादा होने की वजह से गेंद में अतिरिक्त उछाल आया और इसी से कोहली तंग आ गए और प्वाइंट की ओर शॉट खेलने के क्रम में विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों कैच आउट हो गए। इस तरह कोहली 8 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हो गए.

फेमस ने तीसरी बार कोहली को आउट किया
मशहूर कृष्णा ने इस सीजन में दूसरी बार कोहली का शिकार किया। दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मैच में कोहली मशहूर कृष्णा की गेंद पर पुल शॉट खेलते हुए कैच आउट हो गए थे. मशहूर कृष्णा ने पिछली 7 पारियों में तीसरी बार कोहली का शिकार किया। पिछले साल कृष्णा ने कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए विराट का विकेट भी लिया था।

IPL 2022 क्वालिफायर 2 : तीसरी बार खेलेंगे विराट क्वॉलिफायर-2, जानिए कैसा रहा किंग कोहली का सफर

क्वालीफायर 2 में कोहली का खराब रिकॉर्ड
वहीं कोहली क्वालिफायर 2 में अपने खराब रिकॉर्ड को नहीं सुधार सके। यह तीसरी बार था जब कोहली क्वालीफायर 2 खेल रहे थे और तीनों मौकों पर वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। कोहली ने पहली बार 2011 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्वालिफायर-2 खेला था। उस मैच में कोहली ने 12 गेंदों में 8 रन बनाए थे. 4 साल बाद भी कोहली ने क्वालिफायर-2 खेला। इसमें भी वह बल्ले से ज्यादा फर्क नहीं कर पाए और 9 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हो गए और क्वालिफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी बड़ी पारी नहीं खेल सके.

टैग: आईपीएल 2022, प्रसिद्ध कृष्ण, आरसीबी बनाम आरआर, विराट कोहली

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here