एक यूजर ने लिखा, ‘बेहतरीन लुक’. दूसरे ने लिखा, ‘आप बहुत प्यारी लग रही हो’. तीसरे ने लिखा, ‘गुलाबी सुबह’. चौथे ने लिखा, ‘हां मैम आपकी कार दिख रही है…मैंने इस फोटो का प्वॉइंट पकड़ लिया’. पांचवे ने उनकी उम्र को लेकर लिखा, ‘बुढ़िया हो गई हो आप’. वहीं, चेहरे पर लाल रंग को देखकर एक ने लिखा, ‘ये लिपस्टिक गालों पर क्यों लगाई है आपने’.