- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Kota
- Rajasthan Kota Acb Court Sent Constable And Broker To Jail, Aklera Police Station, Baran ACB, Opium Case, Hadmatdan
कोटा24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

फाइल फोटो।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बारां (ACB) की टीम ने रिश्वत मांगने के डेढ़ साल पुराने मामले में झालावाड़ जिले के अकलेरा थाने में तैनात कांस्टेबल व एक दलाल को गिरफ्तार किया है। दोनों को कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने दोनों आरोपियों को जेल भेजने के आदेश दिए। आरोप है कि कांस्टेबल हडमतदान उर्फ हरमंतदान चारण व दलाल ज्ञानाराम उर्फ गेनाराम से मिलीभगत कर परिवादी रामनिवास फंगाल से सीआई के नाम पर 1लाख रुपए मांगे थे। रुपए नहीं देने पर गाड़ी में अफीम रखकर केस लगाकर फंसाने की धमकी दी थी।
गोपाल सिंह कानावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बारां ACB ने बताया की परिवादी रामनिवास फंगाल ने 28 जुलाई 2020 को कोटा ACB में शिकायत दी थी।शिकायत में अकलेरा सीआई के नाम पर कांस्टेबल व दलाल ने 1 लाख की डिमांड की। पैसा नहीं देने पर NDPS के केस में फंसाने की धमकी दी। शिकायत सत्यापन के दौरान 50 हजार की रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई। जिस पर 29 जुलाई को ट्रेप की कार्रवाई का आयोजन किया गया। लेकिन परिवादी पर शक होने के कारण दोनों ने रुपए नहीं लिए। ACB ने रिपोर्ट बनाकर जयपुर मुख्यालय भेजी। जिसके बाद दोनों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। दोनों को गिरफ्तार करके 27 मार्च को कोर्ट में पेश किया। आरोपी कांस्टेबल हडमतदान (30) सोइन्तरा थाना शेरगढ़ जिला जोधपुर का रहने वाला है। ज्ञानाराम (40) रामदेरिया सवाऊ मूलराज थाना गिड़ा,बायतू जिला बाड़मेर का निवासी है। ज्ञानाराम ढाबा चलाता था।