Home Himachal Pradesh Rail Reached Baijnath Paprola, Pathankot To Jogindernagar Service Expected To Be Restored...

Rail Reached Baijnath Paprola, Pathankot To Jogindernagar Service Expected To Be Restored Soon – Mandi: बैजनाथ पपरोला तक पहुंची रेल, पठानकोट से जोगिंद्रनगर सेवा जल्द बहाल होने की उम्मीद

0
59

बैजनाथ पपरोला ट्रेन।

बैजनाथ पपरोला ट्रेन।
– फोटो : संवाद

ख़बर सुनें

उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल ने तीन माह बाद नूरपुर रोड से बैजनाथ पपरोला तक रेलगाड़ी शुरू कर हजारों यात्रियों को बड़ी राहत प्रदान की है। जोगिंद्रनगर रेलवे स्टेशन में भी यात्रियों का इंतजार जल्द खत्म होने की उम्मीद है। पपरोला में दो रेलगाड़ियां पहुंचने के बाद इसे जोगिंद्रनगर तक भी दौड़ाने को लेकर रेलवे के उच्चाधिकारियों ने कसरत शुरू कर दी है। बता दें कि बरसात में आकस्मिक बाढ़ से पठानकोट के नजदीक रेलवे विभाग के पुल संख्या 32 के क्षतिग्रस्त होने के कारण इस रेल लाइन पर रेलगाड़ियों का परिचालन लगभग तीन माह से ठप था।

बुधवार को उत्तर रेलवे की रेलगाड़ी संख्या 04699 नूरपुर रोड से सुबह 6 :00 बजे चलकर दोपहर 12:00 बजे बैजनाथ पपरोला पहुंची, दूसरी रेलगाड़ी संख्या 04685 नूरपुर रोड से दोपहर 2:30 बजे चलकर रात्रि 8:20 बजे बैजनाथ पपरोला पहुंचने पर यात्रियों में भी खुशी की लहर देखी गई। उत्तर रेलवे की डीआरएम सीमा शर्मा ने बताया कि रेलगाड़ी संख्या 04700 बैजनाथ पपरोला से सुबह 6:00 बजे चलकर दोपहर 12:00 बजे नूरपुर रोड पहुंचेगी और दूसरी रेलगाड़ी संख्या 04686 बैजनाथ पपरोला से दोपहर 3:00 बजे चलकर रात्रि 9:25 बजे नूरपुर रोड पहुंचेगी। इसे जोगिंद्रनगर तक पहुंचाने के प्रयास भी हैं।

विस्तार

उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल ने तीन माह बाद नूरपुर रोड से बैजनाथ पपरोला तक रेलगाड़ी शुरू कर हजारों यात्रियों को बड़ी राहत प्रदान की है। जोगिंद्रनगर रेलवे स्टेशन में भी यात्रियों का इंतजार जल्द खत्म होने की उम्मीद है। पपरोला में दो रेलगाड़ियां पहुंचने के बाद इसे जोगिंद्रनगर तक भी दौड़ाने को लेकर रेलवे के उच्चाधिकारियों ने कसरत शुरू कर दी है। बता दें कि बरसात में आकस्मिक बाढ़ से पठानकोट के नजदीक रेलवे विभाग के पुल संख्या 32 के क्षतिग्रस्त होने के कारण इस रेल लाइन पर रेलगाड़ियों का परिचालन लगभग तीन माह से ठप था।

बुधवार को उत्तर रेलवे की रेलगाड़ी संख्या 04699 नूरपुर रोड से सुबह 6 :00 बजे चलकर दोपहर 12:00 बजे बैजनाथ पपरोला पहुंची, दूसरी रेलगाड़ी संख्या 04685 नूरपुर रोड से दोपहर 2:30 बजे चलकर रात्रि 8:20 बजे बैजनाथ पपरोला पहुंचने पर यात्रियों में भी खुशी की लहर देखी गई। उत्तर रेलवे की डीआरएम सीमा शर्मा ने बताया कि रेलगाड़ी संख्या 04700 बैजनाथ पपरोला से सुबह 6:00 बजे चलकर दोपहर 12:00 बजे नूरपुर रोड पहुंचेगी और दूसरी रेलगाड़ी संख्या 04686 बैजनाथ पपरोला से दोपहर 3:00 बजे चलकर रात्रि 9:25 बजे नूरपुर रोड पहुंचेगी। इसे जोगिंद्रनगर तक पहुंचाने के प्रयास भी हैं।

Source link

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

%d bloggers like this: