Punjab: Vigilance Team Detained Manpreet Issewal In Transportation Tender Scam – ट्रांसपोर्टेशन टेंडर घोटाला: पंजाब कांग्रेस महासचिव का करीबी हिरासत में, दो साल में खरीद डालीं 100 प्रापर्टी

0
88

ख़बर सुनें

पंजाब के ट्रांसपोर्टेशन टेंडर घोटाले की जड़ें गहरी होती जा रही हैं। विजिलेंस टीम ने बुधवार को मुल्लांपुर इलाके में छापामारी कर पंजाब कांग्रेस के महासचिव कैप्टन संदीप संधू के खास लोगों में शामिल मनप्रीत इस्सेवाल को हिरासत में लिया है। सूत्र बताते हैं कि मनप्रीत प्रॉपर्टी का कारोबार करता है। आशु और उसके करीबियों के पैसे प्रॉपर्टी के कारोबार में मनप्रीत ही लगाता था। पता चला है कि मनप्रीत ने एक से दो साल में ही अपने और अपनी पत्नी व परिवार वालों के नाम करीब सौ संपत्तियां खरीद डाली हैं। 

छापामारी के दौरान विजिलेंस के हाथ इन संपत्तियों के दस्तावेज भी लगे हैं। पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को बुधवार को दोबारा अदालत में पेश करने के बाद जैसे ही उन्हें जेल भेजा गया तो विजिलेंस की टीम ने मनप्रीत को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। सूत्र बताते हैं कि विजिलेंस मनप्रीत से पूछ रही है कि वह भारत भूषण आशू को कैसे जानता है और कौन-कौन से लोगों के साथ उसके संबंध हैं।

बढ़ सकती हैं संधू की मुश्किलें, दस्तावेज खोलेंगे राज

मनप्रीत को हिरासत में लिए जाने से आने वाले दिनों में पंजाब कांग्रेस के महासचिव कैप्टन संदीप संधू की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं। विजिलेंस की टीम ने बुधवार को मनप्रीत के घर और दफ्तर में छापामारी कर जो दस्तावेज कब्जे में लिए अपने कब्जे में लिए हैं, उनमें कई नेताओं के नाम सामने आ सकते हैं। इसके बाद साफ होगा कि मनप्रीत के जरिये किस कांग्रेसी ने कितना पैसा कहां लगाया है। 

एसएसपी विजिलेंस रविंदरपाल सिंह संधू ने बताया कि टेंडर घोटाले के मामले में ही मनप्रीत को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है। वह प्रॉपर्टी का कारोबार करता है और अभी तक की जांच में पता चला है कि मनप्रीत ने अपने और पत्नी व परिवार वालों के नाम पर एक से डेढ़ साल में सौ के करीब संपत्तियां खरीदी हैं।

मनप्रीत अच्छा कार्यकर्ता: संधू

पंजाब कांग्रेस के महासचिव कैप्टन संदीप संधू ने कहा कि मनप्रीत ईसेवाल का रहने वाला है। वह कांग्रेस का पुराना कार्यकर्ता है। जब वह मुल्लांपुर दाखा से कांग्रेस के उम्मीदवार थे तो मनप्रीत ने पार्टी के लिए काफी अच्छा काम किया था। मुल्लांपुर का हर एक व्यक्ति उनका साथी है और साथी ही रहेगा। विजिलेंस की टीम बुधवार सुबह मनप्रीत के घर गई थी और उसे शाम को कागजात के साथ विजिलेंस दफ्तर बुलाया था। क्या कागजात मंगवाए थे उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि विजिलेंस कानून के मुताबिक अपना काम करे तो मनप्रीत विजिलेंस के हर सवाल का जवाब देने में समर्थ है और देगा। कांग्रेस पार्टी अपने हर कार्यकर्ता के साथ मजबूती से खड़ी है।

विस्तार

पंजाब के ट्रांसपोर्टेशन टेंडर घोटाले की जड़ें गहरी होती जा रही हैं। विजिलेंस टीम ने बुधवार को मुल्लांपुर इलाके में छापामारी कर पंजाब कांग्रेस के महासचिव कैप्टन संदीप संधू के खास लोगों में शामिल मनप्रीत इस्सेवाल को हिरासत में लिया है। सूत्र बताते हैं कि मनप्रीत प्रॉपर्टी का कारोबार करता है। आशु और उसके करीबियों के पैसे प्रॉपर्टी के कारोबार में मनप्रीत ही लगाता था। पता चला है कि मनप्रीत ने एक से दो साल में ही अपने और अपनी पत्नी व परिवार वालों के नाम करीब सौ संपत्तियां खरीद डाली हैं। 

छापामारी के दौरान विजिलेंस के हाथ इन संपत्तियों के दस्तावेज भी लगे हैं। पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को बुधवार को दोबारा अदालत में पेश करने के बाद जैसे ही उन्हें जेल भेजा गया तो विजिलेंस की टीम ने मनप्रीत को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। सूत्र बताते हैं कि विजिलेंस मनप्रीत से पूछ रही है कि वह भारत भूषण आशू को कैसे जानता है और कौन-कौन से लोगों के साथ उसके संबंध हैं।

बढ़ सकती हैं संधू की मुश्किलें, दस्तावेज खोलेंगे राज

मनप्रीत को हिरासत में लिए जाने से आने वाले दिनों में पंजाब कांग्रेस के महासचिव कैप्टन संदीप संधू की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं। विजिलेंस की टीम ने बुधवार को मनप्रीत के घर और दफ्तर में छापामारी कर जो दस्तावेज कब्जे में लिए अपने कब्जे में लिए हैं, उनमें कई नेताओं के नाम सामने आ सकते हैं। इसके बाद साफ होगा कि मनप्रीत के जरिये किस कांग्रेसी ने कितना पैसा कहां लगाया है। 

एसएसपी विजिलेंस रविंदरपाल सिंह संधू ने बताया कि टेंडर घोटाले के मामले में ही मनप्रीत को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है। वह प्रॉपर्टी का कारोबार करता है और अभी तक की जांच में पता चला है कि मनप्रीत ने अपने और पत्नी व परिवार वालों के नाम पर एक से डेढ़ साल में सौ के करीब संपत्तियां खरीदी हैं।

मनप्रीत अच्छा कार्यकर्ता: संधू

पंजाब कांग्रेस के महासचिव कैप्टन संदीप संधू ने कहा कि मनप्रीत ईसेवाल का रहने वाला है। वह कांग्रेस का पुराना कार्यकर्ता है। जब वह मुल्लांपुर दाखा से कांग्रेस के उम्मीदवार थे तो मनप्रीत ने पार्टी के लिए काफी अच्छा काम किया था। मुल्लांपुर का हर एक व्यक्ति उनका साथी है और साथी ही रहेगा। विजिलेंस की टीम बुधवार सुबह मनप्रीत के घर गई थी और उसे शाम को कागजात के साथ विजिलेंस दफ्तर बुलाया था। क्या कागजात मंगवाए थे उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि विजिलेंस कानून के मुताबिक अपना काम करे तो मनप्रीत विजिलेंस के हर सवाल का जवाब देने में समर्थ है और देगा। कांग्रेस पार्टी अपने हर कार्यकर्ता के साथ मजबूती से खड़ी है।

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here