Punjab Government Came In Favor Of Manish Sisodia – Cbi छापा: सीएम मान बोले- सिसोदिया सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री, कांग्रेस बोली- पारदर्शी जांच में गलत क्या है

0
74

ख़बर सुनें

दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के यहां सीबीआई छापा के बाद पंजाब सरकार खुल कर सिसोदिया के पक्ष में उतर आई है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री के आवास पर सीबीआई के छापे दिल्ली सरकार के अच्छे प्रदर्शन की विश्व स्तर पर सराहना का इनाम है।

मनीष सिसोदिया स्वतंत्र भारत के सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री हैं। आज अमेरिका के सबसे बड़े अखबार एनवाईटी ने पहले पन्ने पर उनकी तस्वीर छापी है। केंद्र सरकार ऐसे काम करेगी तो देश कैसे आगे बढ़ेगा। मान ने सीबीआई की कार्यप्रणाली पर टवीट कर कहा है कि बीजेपी नहीं चाहती कि भारत में सही सरकारी स्कूल हों।

पंजाब के स्कूल शिक्षा और जेल मंत्री हरजोत सिंह बैंस और स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने ट्वीट कर कहा कि आज अमेरिका के सबसे बड़े अखबार ने पहले पन्ने पर सिसोदिया की तस्वीर छापी और आज मोदी जी ने सीबीआई को उनके घर भिजवाया…

सिसोदिया पर सीबीआई छापे को कांग्रेस ने सही ठहराया
मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई के छापे की आंच पंजाब पहुंच गई है। इस मामले में विपक्षी कांग्रेस ने पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा है। नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि आप नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली की आबकारी नीति के मामले में सीबीआई जांच के दायरे में हैं। 

पार्टी के बड़े नेता जो साफ-सुथरा होने का दावा करते हैं, लगातार भ्रष्टाचार के मामलों में फंसते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल हमेशा गर्व से कहते हैं कि उनकी पार्टी के नेता भारत में एकमात्र स्वच्छ राजनेता हैं, जबकि अन्य सभी दल भ्रष्ट हैं लेकिन अब सब कुछ सामने है। उन्होंने कहा कि पंजाब में लिखी गई आबकारी नीति दिल्ली जैसी ही है और इसकी भी जांच होनी चाहिए।

कांग्रेस विधायक परगट सिंह ने कहा कि अगर आबकारी नीति को लेकर पारदर्शी जांच हो रही है तो इसमें गलत क्या है? उन्होंने कहा कि भाजपा छापेमारी तो कराती है लेकिन इसकी गहनता से जांच भी होनी चाहिए। जब आप नेताओं के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाती है तो वे स्वास्थ्य और शिक्षा की बात करने लगते हैं, काम कम करते हैं और शोर ज्यादा करते हैं। सही होगा अगर पंजाब की आबकारी नीति की भी दिल्ली की तरह से जांच की जाए।

न्यूयार्क टाइम्स की स्टोरी कोरा झूठ: खैरा
कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने आम आदमी पार्टी को घेरते हुए कहा है कि अरविंद केजरीवाल की तरफ से दिल्ली के शिक्षा मॉडल को लेकर न्यूयार्क टाइम्स के पहले पन्ने पर विशेष स्टोरी होने का दावा किया गया है, जो कोरा झूठ है। आम आदमी पार्टी अपने उपमुख्यमंत्री पर सीबीआई छापे की खबरों को दबाने के लिए ऐसा कर रही है।

विस्तार

दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के यहां सीबीआई छापा के बाद पंजाब सरकार खुल कर सिसोदिया के पक्ष में उतर आई है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री के आवास पर सीबीआई के छापे दिल्ली सरकार के अच्छे प्रदर्शन की विश्व स्तर पर सराहना का इनाम है।

मनीष सिसोदिया स्वतंत्र भारत के सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री हैं। आज अमेरिका के सबसे बड़े अखबार एनवाईटी ने पहले पन्ने पर उनकी तस्वीर छापी है। केंद्र सरकार ऐसे काम करेगी तो देश कैसे आगे बढ़ेगा। मान ने सीबीआई की कार्यप्रणाली पर टवीट कर कहा है कि बीजेपी नहीं चाहती कि भारत में सही सरकारी स्कूल हों।

पंजाब के स्कूल शिक्षा और जेल मंत्री हरजोत सिंह बैंस और स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने ट्वीट कर कहा कि आज अमेरिका के सबसे बड़े अखबार ने पहले पन्ने पर सिसोदिया की तस्वीर छापी और आज मोदी जी ने सीबीआई को उनके घर भिजवाया…

सिसोदिया पर सीबीआई छापे को कांग्रेस ने सही ठहराया

मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई के छापे की आंच पंजाब पहुंच गई है। इस मामले में विपक्षी कांग्रेस ने पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा है। नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि आप नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली की आबकारी नीति के मामले में सीबीआई जांच के दायरे में हैं। 

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here