भागलपुर31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भागलपुर जिले के सुल्तानगंज रेफरल अस्पताल में बिहार चिकित्सा और जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले 5 सूत्री मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान संगठन के जिला मंत्री दिनेश राम ने बताया कि पुरानी पेंशन लागू करने एवं नई पेंशन नीति को समाप्त करने, ठेका अनुबंध पर बहाल कर्मियों को सरकारी सेवक घोषित करने और खाली पदों पर स्थाई बहाली करने को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि वे 28 और 29 मार्च को अखिल भारतीय हड़ताल जारी रहने पर उनका सर्मथन भी करेंगे। इस दौरान संगठन के प्रमंडल अध्यक्ष श्यामनन्द राय, सुजाता कुमारी, पूनम देवी, सुनीता कुमारी, निशा कुमारी, कुमारी बबीता, अनु कुमारी, रूचि कुमारी ,सुनीता कुमारी, मीना कुमारी, मीरा मिश्रा, कंचन कुमारी, रूपम कुमारी, रूपा कुमारी, बबीता कुमारी, सबिता कुमारी, दया कुमारी सहित इत्यादि तमाम स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।