देवास38 मिनट पहले
देवास में पिछले दिनों प्रशासनिक अमले की बैठक में प्रशासन ने अवैध गतिविधियों और अपराधिक प्रवृत्ति में शामिल लोगों पर कार्रवाई करने की बात कही गई थी। उसी कड़ी में आज एक आरोपी के मकान को जमींदोज किया गया। दरअसल पिछले दिनों शीबा होटल के सामने हुए विवाद में गोली चलाने वाले आरोपी चिकू उर्फ कुणाल निवासी मल्हार कॉलोनी का मकान मंगलवार को पुलिस और प्रशासनिक अमले ने जमींदोंज कर दिया। जिस मकान को प्रशासन ने तोड़ा है, ठीक उसी मकान के सामने कुणाल के माता-पिता रहते है। पिता ने कहा कि यह मकान मैंने बनाया था, कुणाल अभी वर्तमान में विकास नगर में रहता है।
टीनशेड के मकान को जेसीबी ने 10 मिनट में बिखेर कर तोड़ दिया। इस दौरान मौके पर नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था। कार्रवाई के समय मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
इसी मल्हार कॉलोनी से जुड़ी हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर एक अन्य युवक ने कब्जा जमा लिया था, जिसकी शिकायत नगर निगम को पिछले दिनों मिली थी। अमले द्वारा हाउसिंग बोर्ड की जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी गई। इस दौरान कब्जाधारी व्यक्ति ने विरोध भी किया, लेकिन प्रशासन ने उसे कागज दिखाने के लिए कहा तो वह काफी समय तक अपने प्लाट के दस्तावेज नहीं दिखा पाया। यहां झाड़ियां खड़ी थी जिसे हटा दिया गया।