Libya shipwreck: यूरोप (Europe) जा रही एक नाव लीबिया तट के पास टूट गई है. नाव पर कम से कम 120 प्रवासी सवार थे. माना जा रहा कि इस दुर्घटना में 73 लोगों की मौत हो गई है. संयुक्त राष्ट्र प्रवासी एजेंसी (United Nations’ International Organization for Migration) का कहना है कि नाव पर महिलाएं और बच्चे भी सवार थे. नाव लीबियाई बंदरगाह अल-खुम्स के पास डूब गई है. बता दें कि 2014 के बाद से यहां 17,000 से अधिक मौतें और गुमशुदगी दर्ज की गई हैं. पिछले साल अक्टूबर से लेकर अभी तक क्षेत्र में नौका टूट कर डूबने की ये कम से कम आठवीं घटना है.
Source link