फोटोज में मोनालिसा के लुक (Monalisa New look) को देखकर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और वो उनकी खूबसूरती पर फिदा हो गए हैं. एक यूजर द्वारा तो उन्हें ‘बिकिनी बेबो’ तक का नाम दे दिया गया है. दूसरे यूजर ने लिखा, ‘जान लोगी क्या.’ वहीं तीसरे ने लिखा, ‘अरे दादा हो दादा लागत बा जान जइबे करी’. इसी तरह से उनकी पोस्ट पर लोग कमेंट्स करने से नहीं थक रहे हैं.