गुड़गांव/नूंह12 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए।
- सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाज
धारा 7ए के तहत दोषी ठहराए जाने के विरोध में गुरुवार को गुड़गांव और नूंह जिले के पटवारी व कानूनगो ने जिला सचिवालय के सामने बैठकर साकार के खिलाफ धरना दिया। इस दौरान उन्होंने सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर अपनी आवाज को बुलंद किया। धरने में सर्व कर्मचारी संघ सहित अन्य विभागों के कर्मचारियों ने पहुंचकर उनको अपना समर्थन दिया। जिसमें सीटू, बिजली निगम के अलावा पब्ल्कि हैल्थ से संबंधित विभागों के कर्मचारी शामिल रहे। नूंह में इस मौके पर जिला पटवारी एसोसिएशन के जिला प्रधान मोहम्मद साबिर ने बताया कि प्रदेश में हाल में पटवाररियों के खिलाफ जो 7ए की उल्लंघना के मामले व चार्जशीट के मामले सरकार ने शुरू किए है। ये सही मायनों में तहसीलों से जुड़े ही नहीं है। जिला नगर योजनाकारों ने जानबूझ कर अवैध कॉलोनी बनने दी। सरकार ने 7ए में बदलाव कर साल 2017 में 7ए में बदलाव कर यह कानूनी लूपहोल डाला कि गैर मुमकिन भूमि के रजिस्ट्री हो सके और आज सारा मामला राजस्व विभाग के अधिकारियों व पटवारियों पर डाल दिया गया, जबकि पटवारियों की कोई गलती नहीं है।