Pakistani Drone Seen On International Border In Punjab – Punjab News: पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, फायरिंग पर लौटा, सर्च अभियान जारी

0
85

ख़बर सुनें

पंजाब में अजनाला सीमा बीओपी भैणियां इलाके में सोमवार की आधी रात पाकिस्तान से एक ड्रोन सीमा पर आया। इसे देख बीएसएफ के जवानों ने पहले एलुमिशन लाइट (लाइट फायर) फायर किया। इसके बाद जवानों ने ड्रोन की आवाज की दिशा में लगातार फायरिंग की। इसके बाद ड्रोन पाकिस्तान लौट गया। 

बीएसएफ अधिकारियों ने मंगलवार सुबह इलाके में सर्च अभियान चलाया। यह अभियान शाम तक जारी रहा। इस कार्रवाई के दौरान जहां बीएसएफ और पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे, वहीं देश की खुफिया एजेंसियों के अधिकारी भी लगातार वहां बने रहे। जानकारी के मुताबिक अजनाला सेक्टर में बीएसएफ की 183 बटालियन के जवान सीमा निगरानी चौकी (बीओपी) भैणियां इलाके में गश्त कर रहे थे। इस बीच मध्यरात्रि में पाकिस्तान से एक ड्रोन की आवाज सुनाई दी। 

जवान अलर्ट हो गए और आवाज की दिशा में पहले लाइट फायर किया और इसके बाद ड्रोन को निशाना बना फायरिंग की। इसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान लौट गया। बीएसएफ के सीनियर अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे इलाके को घेर लिया। 

सुबह होने पर बीओपी भैणियां में सर्च अभियान चलाया गया। अधिकारियों को संदेह है कि यह ड्रोन हथियार या हेरोइन की खेप भारतीय क्षेत्र में गिरा कर गया है। इसके आधार पर ही पूरे इलाका में सादे कपड़ों में बल के जवानों को तैनात कर दिया गया है, जो पास के गांव में निगरानी कर रहे हैं। ताकि अगर ड्रोन से हथियार या हेरोइन गिराई गई है तो उसे उठाने भी कोई तस्कर जरूर आएगा। 

विस्तार

पंजाब में अजनाला सीमा बीओपी भैणियां इलाके में सोमवार की आधी रात पाकिस्तान से एक ड्रोन सीमा पर आया। इसे देख बीएसएफ के जवानों ने पहले एलुमिशन लाइट (लाइट फायर) फायर किया। इसके बाद जवानों ने ड्रोन की आवाज की दिशा में लगातार फायरिंग की। इसके बाद ड्रोन पाकिस्तान लौट गया। 

बीएसएफ अधिकारियों ने मंगलवार सुबह इलाके में सर्च अभियान चलाया। यह अभियान शाम तक जारी रहा। इस कार्रवाई के दौरान जहां बीएसएफ और पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे, वहीं देश की खुफिया एजेंसियों के अधिकारी भी लगातार वहां बने रहे। जानकारी के मुताबिक अजनाला सेक्टर में बीएसएफ की 183 बटालियन के जवान सीमा निगरानी चौकी (बीओपी) भैणियां इलाके में गश्त कर रहे थे। इस बीच मध्यरात्रि में पाकिस्तान से एक ड्रोन की आवाज सुनाई दी। 

जवान अलर्ट हो गए और आवाज की दिशा में पहले लाइट फायर किया और इसके बाद ड्रोन को निशाना बना फायरिंग की। इसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान लौट गया। बीएसएफ के सीनियर अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे इलाके को घेर लिया। 

सुबह होने पर बीओपी भैणियां में सर्च अभियान चलाया गया। अधिकारियों को संदेह है कि यह ड्रोन हथियार या हेरोइन की खेप भारतीय क्षेत्र में गिरा कर गया है। इसके आधार पर ही पूरे इलाका में सादे कपड़ों में बल के जवानों को तैनात कर दिया गया है, जो पास के गांव में निगरानी कर रहे हैं। ताकि अगर ड्रोन से हथियार या हेरोइन गिराई गई है तो उसे उठाने भी कोई तस्कर जरूर आएगा। 

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here