Oscars 2023 first time since 1961 red carpet goes champagne know reason behind it

0
5

सिनेमा जगत का सबसे बड़ा प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह में से एक ऑस्कर है, जिसके टेलीकास्ट में अब बेहद कम समय बचा है. अकादमी पुरस्कार (ऑस्कर) 12 मार्च यानी रविवार को अमेरिका के लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में आयोजित होगा. इस बार का ऑस्कर भारत के लिए भी बेहद खास है क्योंकि दक्षिण भारतीय ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आरआरआर’ भी ऑस्कर की रेस में शामिल है. ऐसे में सभी भारतीय इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसके साथ ही एक बदलाव और है जो, 62 साल में पहली बार होने जा रहा है.

अवॉर्ड शो चाहे कोई भी हो लेकिन उसमें रेड कारपेट का काफी महत्व होता है. इसी रेड कारपेट पर सितारे जलवे बिखेरते दिखाई देते हैं. इसलिए रेड कारपेट को ग्लैमर से भी जोड़कर देखा जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि 62 साल बाद पहली बार ऑस्कर में कारपेट का रंग लाल नहीं होगा. ऐसा क्यों हो रहा है, क्या वजह है, ये सब हम आपको बताते हैं.

लाल रंग का नहीं, इस रंग का होगा कारपेट
ऑस्कर अवॉर्ड समारोह के रेड कारपेट पर चलना हर सितारे का सपना जैसा होता है, लेकिन रेड कारपेट का रंग इस बार बदला-बदला दिखाई देगा. 1961 यानी 33वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के बाद से हर बार रेड कारपेट बिछाया जाता रहा है. लेकिन अब इस परंपरा को बदलने का फैसला कर लिया गया है. दरअसल, ऑस्कर की मेजबानी करने वाली एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स ने लाल के बजाय इसके लिए इस बार चमकीले सफेद रंग यानी ‘शैम्पेन’ को चुना है.

12 मार्च को होगा ऑस्कर अवार्ड समारोह
ऑस्कर अवार्ड समारोह लॉस एंजेलिस में 12 मार्च को होने वाला है, जबकि भारत में समारोह 13 तारीख की सुबह से देखा जाएगा. ऑस्कर होस्ट जिमी किमेल ने हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में इस कारपेट को लॉन्च किया है.

अवॉर्ड प्रजेंटेटर हैं दीपिका पादुकोण
95वें ऑस्कर अवॉर्ड शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अवॉर्ड प्रजेंटेटर रहेंगी. उनके साथ एमिली ब्लंट, सैमुअल एल जैक्सन, जेनिफर कॉनेली, ड्वेन जॉनसन, माइकल बी जॉर्डन, जेनेल मोने, जो सलदाना और मेलिसा मैक्कार्थी भी जीतने वालों को अवॉर्ड देंगे. दीपिका तीसरी ऐसी भारतीय महिला हैं जो ऑस्कर अवॉर्ड प्रजेंट करेंगी. इससे पहले साल 2016 में प्रियंका चोपड़ा दूसरी जबकि पर्सिस खंबाटा पहली भारतीय महिला अवॉर्ड प्रजेंटेटर थीं.

कहां देख सकेंगे अवॉर्ड शो
भारतीय समयनुसार इसका लाइव टेलिकास्ट आप 13 मार्च 2023 यानी सोमवार को सुबह 5:30 बजे से देख सकेंगे. भारत में इस पुरस्कार समारोह की लाइव स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘डिज्नी+हॉटस्टार’ पर की जाएगी. इसके अलावा एबीसी नेटवर्क केबल, सिलिंग टीवी, हुलु प्लस लाइव टीवी, यूट्यूब टीवी और फुबो टीवी पर लाइव देखा सकता है.

Tags: Academy Awards

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here