94वें अकादमी अवॉर्ड्स (Academy Awards 2022) के लिए नॉमिनेशन का ऐलान मंगलवार शाम को किया गया. इसके तहत 23 कैटेगरी में कई फिल्मों को नॉमिनेट किया गया है. इसका ऐलान एक्ट्रेस ट्रेसी एलिस रॉस और एक्टर-कॉमेडियन लेस्ली जॉर्डन ने किया. कई फिल्मों का उनाउंसमेंट वाशिंगटन यूनिवर्सिटी के फिल्म आर्ट के स्टूडेंट्स और कुछ फिल्मों को अमेरिकी फायर फाइटर्स की एक टीम ने किया.
डॉक्टूमेंट्री फीचर कैटेगरी में भारतीय डॉक्यूमेंट्री ‘राइटिंग विद फायर’ (Writing With The Fire) ने 94वे ऑस्कर अवॉर्ड के फाइनल नॉमिनी लिस्ट में जगह बना ली है. इसका ऐलान ट्रेसी एलिस रॉस और लेस्ली जॉर्डन ने आज शाम एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज के सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए की. रिंटू थॉमस और सुष्मित घोष ने इसे डायरेक्ट किया है. ‘राइटिंग विद फायर क्रॉनिकल्स द राइज़ ऑफ़ खबर लहरिया’ भारत का एकमात्र समाचार पत्र जिसे दलित महिलाएं चलाती हैं.
इसके अलावा, ‘द पावर ऑफ़ द डॉग’ (The Power Of Dog) को 12 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. इस फिल्म की डायरेक्टर जेन कैंपियन ने बेस्ट डायरेक्टर की कैटगरी में एक से ज्यादा बार नॉमिनेट होकर इतिहास रच दिया है. एक से ज्यादा बार बतौर डायरेक्टर नॉमिनेट होने वाली वह पहली महिला बनी हैं. उनकी पिछली नॉमिनेट फिल्म ‘द पियानो’ थी.
वेस्ट साइड स्टोरी के प्रोड्यूसर के नाम रिकॉर्ड
डायरेक्टर स्टीवन स्पीलबर्ग ने भी एक नया रिकॉर्ड बनाया. ‘वेस्ट साइड स्टोरी’ (West Side Story) के प्रोड्यूसर को कुल 7 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है. स्पीलबर्ग की 11 फिल्मों को अबतक बेस्ट पिक्चर की कैटेगरी में सिलेक्ट किया जा चुका है, जो ऑस्कर के लिए एक नया रिकॉर्ड है.
94वां अकादमी पुरस्कार फुल लिस्ट
94वां अकादमी पुरस्कार (Oscar Awards Nomination Full List) रविवार, 27 मार्च को होगा. यहां हम आपको पूरी लिस्ट दिख रहे हैं कि कौन-सी फिल्म को किस कैटेगरी में शामिल किया गया है.
बेस्ट पिक्चर
“बेलफास्ट”
“कोडा”
“डॉन्ट लुक अप”
“ड्राइव माय कार”Academy Awards
“ड्यून”
“किंग रिचर्ड”
“लिकोराइस पिज्जा”
“नाइटमेअर एली”
“द पावर ऑफ द डॉग”
“वेस्ट साइड स्टोरी”
एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल
जेसी बकले, “द लॉस्ट डॉटर”
एरियाना देबोस, “वेस्ट साइड स्टोरी”
जूडी डेंच, “बेलफास्ट”
कर्स्टन डंस्ट, “द पावर ऑफ़ द डॉग”
आंजन्यू एलिस, “किंग रिचर्ड”
एक्टर इन सपोर्टिंग रोल
सियारन हिंड्स, “बेलफास्ट”
ट्रॉय कोत्सुर, “कोडा”
जेसी पेलेमन्स, “द पावर ऑफ़ द डॉग”
जे.के. सीमन्स, “बीइंग द रिकार्डोस”
कोडी स्मिट-मैकफी, “द पावर ऑफ द डॉग”
इंटरनेशनल फीचर फिल्म
“ड्राइव माय कार”
“फ्ली”
“द हैंड ऑफ गॉड”
“लुनाना: ए याक इन द क्लासरूम”
“वर्स्ट पर्सन इन द क्लासरूम”
डॉक्यूमेंट्री (शॉर्ट)
“ऑडिबल”
“लीड मी होम”
“द क्वीन ऑफ बास्केटबॉल”
“थ्री सॉन्ग फोर बेनाज़ीर”
“व्हेन वी आर बुलीज”
डॉक्यूमेंट्री फीचर
“एसेनसन”
“अटिका”
“फ्ली”
“समर ऑफ सॉल”
“राइटिंग विद फायर”
एक्टर इन लीडिंग रोल
जेवियर बर्डेम, “बीइंग द रिकार्डोस”
बेनेडिक्ट कंबरबैच, “द पावर ऑफ़ द डॉग”
एंड्रयू गारफील्ड, “टिक, टिक … बूम!”
विल स्मिथ, “किंग रिचर्ड”
डेनजेल वाशिंगटन, “द ट्रेजेडी ऑफ मैकबेथ”
एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल
जेसिका चैस्टेन, “द आइज़ ऑफ़ टैमी फेय”
ओलिविया कोलमैन, “द लॉस्ट डॉटर”
पेनेलोप क्रूज़, “पैरलेल मदर्स”
निकोल किडमैन, “बीइंग द रिकार्डोस”
क्रिस्टन स्टीवर्ट, “स्पेंसर”
डायरेक्टर
केनेथ ब्रानघ, “बेलफास्ट”
रयूसुके हमागुची, “ड्राइव माय कार”
पॉल थॉमस एंडरसन, “लिकोरिस पिज्जा”
जेन कैंपियन, “द पावर ऑफ द डॉग”
स्टीवन स्पीलबर्ग, “वेस्ट साइड स्टोरी”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Academy Awards, Oscar