द्वितीय प्रशिक्षण से नदारद मिले 34 मतदान कार्मिक, निलंबन के साथ एफआईआर का आदेश

0
109

गोंडा22 मिनट पहले

गोण्डा। मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण से गैरहाजिर रहने वाले 34 कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन के साथ ही एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है। प्रभारी अधिकारी कार्मिक/सीडीओ शशांक त्रिपाठी ने बताया कि एलबीएस पीजी कॉलेज में मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण शुरू हुआ है, जिसमें पहले दिन सात सहायक अध्यापक, चार सफाई कर्मी, दो शिक्षा मित्र सहित कुल 34 कार्मिक अनुपस्थित रहे, जिनके खिलाफ निलंबन के साथ ही एफआईआर दर्ज कराने के आदेश जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिए गए हैं। इसी प्रकार प्रशिक्षण में 12 कर्मचारी देर से आए जिनका प्रशिक्षण 23 फरवरी को कराया जाएगा।

जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार और एसपी संतोष मिश्रा ने जिला पंचायत सभागार में सभी जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, सभी एसडीएम व रिटर्निंग ऑफिसर्स और सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि निष्पक्ष निर्वाचन को लेकर जिला प्रशासन का इकबाल दिखना चाहिए। सभी टीमें लगातार फील्ड में दिखें, आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ तत्काल और निष्पक्ष कारवाई की जाए। असलहे शत प्रतिशत जमा करा लिए जाएं। बिना अनुमति के वाहनों को सीज किया जाए, अवैध शराब के विरुद्ध बड़े पैमाने पर अभियान चलाकर तथा पैसा बांटने आदि की शिकायत का तत्काल संज्ञान लिया जाए और कार्रवाई की जाए।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि मतदाता निर्भीक होकर मतदान केंद्र पर जाएं, यह सुनिश्चित कराया जाय। आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में जीरो टॉलरेंस के तहत तत्काल कार्रवाई की जाए। सभी एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी और अकाउंटिंग टीमें पूरी मुस्तैदी से काम करें। सभी सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट और एसडीएम, सीओ तथा एसएचओ मतदान केंद्रों का भ्रमण कर लें और एएमएफ सुनिश्चित करा लें। जिला बदर और उपद्रवियों को जेल भेजा जाय।

मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए अलग से व्हील चेयर, वैशाखी आदि की व्यवस्था की जाय। बैठक में डीएम ने बारी बारी से सभी एसओ, सीओ तथा एसडीएम से उनके द्वारा की गई कार्रवाइयों बारे में पूछा तथा चेतवानी दी कि निष्पक्ष निर्वाचन में बिना पक्षपात के कारवाई करें अन्यथा निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में कठोर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here