शाजापुर (उज्जैन)एक घंटा पहले
शाजापुर के मक्सी थाने के टिटोड़ी गांव में एक युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें युवक को बांधकर रखने और उसके साथ मारपीट की घटना सामने आई है। युवक को लात घूंसो से जमकर पीटा गया और उसकी पिटाई का वीडियो भी बनाया जा रहा। युवक को दो दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया। पिटाई में उसका कुर्ता फट गया और बिना कुर्ते के रस्सी से हाथ पैर बांध दिए।
यह मामला 25 और 26 मार्च का बताया जा रहा है। इस युवक की ग्रामीणों ने सामुहिक रूप से पिटाई की है। वीडियो में स्पष्ट नजर आ रहा युवक को भीड़ द्वारा फटकार भी लगाई जा रही और मारपीट भी की जा रही है। मामला छेड़छाड़ से जुड़ा बताया जा रहा, हालांकि इन वीडियो की दैनिक भास्कर पुष्टि नहीं करता है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और ग्राम टिटोड़ी के है.
खबरें और भी हैं…