- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Rajgarh
- On Seeing The Shopkeeper, The Goods Burnt In Front Of His Eyes, The Shopkeeper Said – 50 Thousand Burnt For The Marriage Of Bhanej
राजगढ़ (भोपाल)11 मिनट पहले
छापीहेड़ा में सोमवार देर शाम बस स्टैंड के पास स्थित 4 दुकानों में लगी भीषण आग से दुकानदारों की आंखों के सामने ही दुकानों में रखा लाखों रुपए का पूरा सामान जल गया। दुकानदारों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। उन्हें अब शासन-प्रशासन से मिलने वाली राहत की उम्मीद है।
मोबाइल दुकानदार का दर्द
छापीहेड़ा में 4 दुकानों में आग लगने की घटना में अपनी मोबाइल की दुकान गवां चुके ,संजय मेरोठा ने अपना दर्द सुनाते हुए बताया कि सोमवार शाम को में दुकान में ही बैठा था। शाम करीब 7 बजे पांच मिनट के लिए उठकर गया। फिर दुकान पहुंच इतनी देर में आग लग गई। आग बहुत भीषण थी। 4 दुकानों को जलता देखा तो पैरो तले जमीन खिसक गई। सब कुछ आग की लपटों में जल रहा था। इस घटना में मेरी दुकान में रखा 5 लाख का समान जिसमें मोबाइल, कम्प्यूटर, लेपटॉप सहित अन्य सामान जल गया। वहीं कुछ दिनों बाद मेरे भानेज की शादी है। उसकी शादी के लिए ज्वेलरी लेने के लिए मेरे भानेज ने मुझे 50 हजार दिए थे। वह दुकान में रखे हुए थे। वह भी जल गए।
शॉट सर्किट से लगी आग
दुकानदार संजय ने दुकानों में अचानक लगी आग का कारण शॉट सर्किट बताया है। सबसे पहले आग दोने पत्तल की दुकान में लगी और फिर एक के बाद एक दुकानों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे 4 दुकान पूरी तरह जल गई।