OMG! मालकिन को छोड़कर एयरपोर्ट घूमने निकला कुत्ता, टैक्सी से किया 161 किमी लंबा सफर

0
103

Manchester Missing Dog: पालतू कुत्तों का अपने मालिकों से अलग होना एक बहुत सामान्य घटना है. जो कई कारणों से हो सकती है. कुछ ऐसा ही कुछ एक महिला के साथ मैनचेस्टर में हुआ. सोमवार की सुबह, राल्फ नाम का एक तीन वर्षीय पालतू कुत्ता अपने मालकिन जॉर्जिया क्रेव (Georgia Creve) के साथ टहलने के दौरान बिछड़ गया. राल्फ की तलाश में क्रेव घंटों उसे ढूंढती रही. लेकिन राल्फ उसे नहीं मिला. क्रेव से अलग होने के बाद राल्फ मैनचेस्टर हवाई अड्डे पर 100 मील (लगभग 161 किमी) की यात्रा पर गया था.

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here