पंजाब के अबोहर जिले के गांव राजांवाली में कुछ लोगों ने वृद्ध पड़ोसी पर भैंस चोरी का आरोप लगा लाठियों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी विभोर शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवाया। मृतक के बेटे के बयान पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांव राजांवाली निवासी राजू ने बताया कि उसका 60 वर्षीय पिता जरनैल सिंह पुत्र बग्गा सिंह गुरुवार रात छत पर सोया था। देर रात करीब एक बजे उसकी बहन सुमो और पत्नी गगनदीप ने देखा कि पड़ोसी अपने घर में उसके पिता को लाठियों से पीट रहे हैं। इस पर उसकी पत्नी और बहन ने पड़ोसियों को रोकने का बहुत प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने।
उसने बताया कि पड़ोसियों ने उसके पिता के दोनों पैर तोड़ डाले और जब वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े तो पड़ोसियों ने ही थाना बहाववाला पुलिस को सूचना दी कि जरनैल सिंह उसके घर में भैंस चोरी करने की नीयत से घुस आया है। सूचना मिलते ही पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत में उनके पिता को पड़ोसियों के चंगुल से छुड़वाया।
राजू ने बताया कि शुक्रवार सुबह जब वे अपने पिता को अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी विभोर शर्मा और थाना प्रभारी परमजीत सरकारी अस्पताल पहुंचे और बयान दर्जकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है और आरोपियों को शीघ्र काबू कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
विस्तार
पंजाब के अबोहर जिले के गांव राजांवाली में कुछ लोगों ने वृद्ध पड़ोसी पर भैंस चोरी का आरोप लगा लाठियों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी विभोर शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवाया। मृतक के बेटे के बयान पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांव राजांवाली निवासी राजू ने बताया कि उसका 60 वर्षीय पिता जरनैल सिंह पुत्र बग्गा सिंह गुरुवार रात छत पर सोया था। देर रात करीब एक बजे उसकी बहन सुमो और पत्नी गगनदीप ने देखा कि पड़ोसी अपने घर में उसके पिता को लाठियों से पीट रहे हैं। इस पर उसकी पत्नी और बहन ने पड़ोसियों को रोकने का बहुत प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने।
उसने बताया कि पड़ोसियों ने उसके पिता के दोनों पैर तोड़ डाले और जब वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े तो पड़ोसियों ने ही थाना बहाववाला पुलिस को सूचना दी कि जरनैल सिंह उसके घर में भैंस चोरी करने की नीयत से घुस आया है। सूचना मिलते ही पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत में उनके पिता को पड़ोसियों के चंगुल से छुड़वाया।
राजू ने बताया कि शुक्रवार सुबह जब वे अपने पिता को अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी विभोर शर्मा और थाना प्रभारी परमजीत सरकारी अस्पताल पहुंचे और बयान दर्जकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है और आरोपियों को शीघ्र काबू कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।