हाइलाइट्स
तानाशाह किम जोंग अपनी 10 साल की बेटी को लेकर पहुंचे फुटबॉल मैच दिखाने
किम जोंग अपने दिवंगत पिता के जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए मैच में पहुंचे थे
किम जोंग की बेटी पिछले कुछ समय में 6 बार सावर्जनिक तौर पर नजर आयी हैं
सियोल: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग (Kim Jong Un) उन अपनी बेटी को लेकर खूब चर्चा में हैं. दुनियाभर में यही कयास लगाया जा रहा है कि वह अभी से अपनी बेटी को देश पर राज करने के लिए तैयार कर रहे हैं. शुक्रवार को किम जोंग अपनी बेटी के साथ फुटबॉल मैच में दिखे. वह अपने दिवंगत पिता के जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए एक फुटबॉल मैच में पहुंचे थे.
यह कार्यक्रम देश के पूर्व नेता और किम के पिता किम जोंग इल का जन्मदिन मनाने के लिए था. एपी की रिपोर्ट के अनुसार, यह मैच रक्षा मंत्रालय की टीम और कैबिनेट कर्मचारियों के बीच हो रहा था. जिसमें रक्षा मंत्रालय की टीम 3-1 से मैच जीत जाती है और इसके बाद रस्साकशी में भी कैबिनेट कर्मचारियों को हरा देती है. स्वतंत्र पत्रकारों को यह कार्यक्रम कवर करने की अनुमति नहीं थी, इसलिए इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी कि मैच किस स्टेडियम में था. उत्तर कोरिया के आधिकारिक रोडोंग सिनमुन अखबार द्वारा प्रकाशित तस्वीरों में किम और उनकी बेटी को वीआईपी सीटों से मुस्कुराते और ताली बजाते हुए दिखाया गया है, जहां वे वरिष्ठ सरकारी और सैन्य अधिकारियों के बीच बैठी हुई हैं.
समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के अनुसार, किम जोंग की 10 साल की बेटी का नाम किम जू एई (Kim Ju Ae) है. यह नाम पिछले साल नवंबर के बाद से सुर्खियों में आ गया जब किम जोंग मिसाइल टेस्ट के दौरान अपनी बेटी को लेकर आए थे. इसके बाद वह अपने पिता के साथ पिछले हफ्ते राजधानी प्योंगयांग में एक विशाल सैन्य परेड में भी दिखाई दीं, जब सैनिकों ने एक दर्जन से अधिक आईसीबीएम को प्रदर्शित किया. कुल मिलाकर किम जोंग की बेटी 6 बार सावर्जनिक तौर पर नजर आयीं.
विश्लेषकों का कहना है कि देश की सेना से जुड़े प्रमुख कार्यक्रमों में किम जू एई की उपस्थिति उनके पिता का दुनिया को याद दिलाने का तरीका है कि वह कभी भी स्वेच्छा से अपने परमाणु हथियारों और मिसाइलों का समर्पण नहीं करेंगे. वह स्पष्ट रूप से अपने अस्तित्व और अपने परिवार के विस्तार यानी अपने वंशवाद शासन को मजबूत कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kim Jong Un, North Korea
FIRST PUBLISHED : February 18, 2023, 09:24 IST