
अफसाना खान से पूछताछ।
– फोटो : itsafsanakhan
ख़बर सुनें
विस्तार
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में प्ले बैक गायिका अफसाना खान से एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने पांच घंटे तक दिल्ली में पूछताछ की। उनके पति साज ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि बुधवार को इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अफसाना खुद पूरे मामले का खुलासा करेंगी।
अफसाना खान सिद्धू मूसेवाला के करीबियों में एक हैं। उन्होंने सिद्धू को अपना मुंहबोला भाई बना रखा था। हर साल उन्हें राखी बांधती थीं। हत्याकांड की जांच में एनआईए समेत कई एजेंसियां जुटी हैं। इसके तार विदेश तक फैले हैं। कई गैंगस्टर गिरफ्तार किए जा चुके हैं। अब सोमवार को एनआईए ने अफसाना को दिल्ली बुलाकर पूछताछ की है।
सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार गैंगस्टरों ने खुलासा किया है कि अफसाना सिद्धू की करीबी थीं। बंबीहा गैंग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां उसके पास हो सकती हैं। यही कारण रहा कि अफसाना से ज्यादातर सवाल बंबीहा गैंग के बारे में ही किए गए। यह भी पूछा गया कि लॉरेंस और बंबीहा गैंग में दुश्मनी क्यों है? यह भी जानने की कोशिश की गई कि गैंगस्टर किस तरह से पॉलीवुड में पैसा लगाते हैं?
सूत्रों के मुताबिक अफसाना के बैंक खातों और विदेश में कराए गए शो से हुई कमाई पर भी अफसरों की नजर है। यह पहला मौका है जब अफसाना से पूछताछ की गई है। दूसरी ओर, अफसाना खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने लिखा है कि कल दोपहर दो बजे इंस्टाग्राम पर कुछ खास बातें। आगे लिखा- हैशटैग जस्टिस फॉर सिद्धू मूसेवाला।