Munna Bhai Arrested In Nawada During Examination; Bihar Bhaskar Latest News | तीन केंद्रों से मोबाइल के साथ तीन परीक्षार्थी पकड़ाए, शहर के 22 केंद्रों पर थी परीक्षा

0
86

नवादा3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नवादा शहर के 22 केंद्रों पर रविवार को केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से अग्निक पद पर बहाली के लिए दो पालियों में लिखित परीक्षा ली गई। इस दौरान उच्च विद्यालय केंदुआ परीक्षा केंद्र से दूसरे के बदले परीक्षा देने का प्रयास करते एक मुन्ना भाई को पकड़ लिया गया। इस मामले में संबंधित केंद्र के केंद्राधीक्षक की भूमिका भी संदिग्ध मिली है। वहीं तीन अलग-अलग केंद्रों से मोबाइल के साथ तीन परीक्षार्थियों को पकड़ा गया।

मिली जानकारी के अनुसार ज्ञान भारती स्कूल से कमल नयन, एसकेएम से नीतीश कुमार और केएलएस कालेज से प्रियंका कुमारी को पकड़ कर नगर थाना की पुलिस को सौंप दिया गया। वहीं उच्च विद्यालय केंदुआ में दूसरे के बदले परीक्षा देने के प्रयास में सिरदला के शुभम कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

जांच में केंद्राधीक्षक की संलिप्तता उजागर

केंदुआ उच्च विद्यालय में शुभम कुमार नारदीगंज के परमा गांव के विवेक कुमार के बदले परीक्षा देने पहुंचा था। लेकिन परीक्षा में बैठने से पूर्व वह पकड़ा गया। इस प्रकरण में केंद्राधीक्षक अजय कुमार की भूमिका संदिग्ध पाई गई। सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती ने तीन घंटे तक पूरे मामले की जांच की। जिसमें केंद्राधीक्षक की संलिप्तता उजागर हुई है। फिलहाल जांच जारी है।

केंद्राधीक्षक ने पकड़े गए छात्र का बचाव करते हुए कहा था कि उन्होंने अपने जान-पहचान के धर्मेंद्र नामक शख्स से नाश्ता मंगवाया था। उसने ही इस लड़के को भेजा है। जब अधिकारियों ने धर्मेंद्र को बुलाने की बात कही तो केंद्राधीक्षक के पास कोई जवाब नहीं था।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here