- Hindi News
- Local
- Mp
- Mp Tet Paper Leak Case, Latest News And Updates, Narottam Mishra, Shivraj Singh Chauhan, Digvijay Singh, Anand Rai, Kamalnath, Vyapam Scam
भोपाल2 मिनट पहले
प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (MP-TET वर्ग-3) में पेपर लीक के आरोप का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने इसे व्यापमं-3 को छिपाने की तैयारी बताया है। दैनिक भास्कर की खबर को शेयर करते हुए दिग्विजय ने अपने ट्वीट में तंज मारते हुए लिखा- जांच कराने के बजाय शिकायत करने वाले पर मामला दर्ज कर लिया, वाह मामू। वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सरकार का बचाव करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के OSD पर कीचड़ उछाला जा रहा है।
उधर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा- सरकार ने व्यापमं का नाम तो बदल दिया, लेकिन घोटाले अभी भी जारी हैं। उधर, अब व्यापमं घोटाले के व्हिसल ब्लोअर आनंद राय ने अपने ऊपर दर्ज कराई FIR के खिलाफ हाईकोर्ट में चुनौती देने की बात कही है।
व्हिसल ब्लोअर आनंद राय ने कहा कि शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग-3 का पेपर लीक हुआ है। हमने इस बात को सोशल मीडिया पर रखा तो एट्रोसिटी एक्ट में केस दर्ज करा दिया गया। यह एट्रोसिटी एक्ट का दुरुपयोग है। डॉ. राय ने शिवराज सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। राय ने पूछा कि कृषि विस्तार अधिकारी परीक्षा में गड़बड़ी उजागर हुई थी, क्या अब तक इस मामले में FIR दर्ज कराई है? टॉप-10 में सभी फर्जी लोग थे। हम चुप रहने वाले नहीं हैं।
नरोत्तम बोले- आवेदन आएगा तो जांच करेंगे
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कूट रचित स्क्रीनशॉट दिखाकर सीधे मुख्यमंत्री के OSD पर कीचड़ उछालने का जो षड्यंत्र किया गया है, उस पर FIR हुई है। इस मामले में कानूनी कार्रवाई के तहत आगे बढ़ा जाएगा। आवेदन आता है तो जांच कराई जाएगी। पहले भी जांच हमारी सरकार ने ही की है। कांग्रेस ने हमेशा से ही कीचड़ उछाला है। एक भी बात कभी सच साबित नहीं हो पाई है।
कमलनाथ का शिवराज से सवाल
इधर, पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि चोरी और सीनाजोरी करते हुए शिकायत करने वालों के खिलाफ उल्टी रिपोर्ट कर दी गई। CM शिवराज चौहान को तत्काल मिश्रा के ऊपर लगाए गए झूठे मामले वापस लेने चाहिए और दोषी अधिकारी को निलंबित कर मामले की पूरी जांच करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आपने व्यापमं का नाम बदल दिया है, लेकिन उसमें घोटाले का काम अभी जारी है। आप मध्यप्रदेश को घोटाला मुक्त प्रदेश कब बनाएंगे?
पूर्व मंत्री यादव ने संरक्षण के आरोप लगाए
कांग्रेस नेता केके मिश्रा और व्हिसल ब्लोअर डॉ. आनंद राय पर FIR होने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने सवाल खड़े किए हैं। यादव ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा- सरकार का संरक्षण है, इसीलिए व्यापमं घोटाले की आवाज उठाने वालों पर FIR करवा रही है।