Mp Ravneet Singh Bittu Made A Surprise Visit To Ludhiana Civil Hospital – औचक दौरे पर खुली पोल: सिविल अस्पताल पहुंचे सांसद बिट्टू, न अधिकारी मिले और न स्टाफ, बाथरूम भी गंदे
पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार एक तरफ दावा करती है कि पंजाब में सेहत सुविधाएं लगातार सही हो रही हैं लेकिन लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने रविवार को सिविल अस्पताल का दौरा किया तो नजारा कुछ अलग ही दिखा। सांसद रवनीत सिंह बिट्टू महानगर में बढ़ रहे डेंगू के मरीजों के बाद सिविल अस्पताल का दौरा करने पहुंचे।
सांसद रवनीत बिट्टू को सिविल अस्पताल में न ही कोई अधिकारी मिला और न ही वार्ड में कोई स्टाफ नर्स। मरीज खुद ही इधर-उधर घूम कर सभी को ढूंढने में लगे हैं। सांसद बिट्टू के पहुंचने पर मरीजों के रिश्तेदारों ने उन्हें घेर लिया और अपनी दिक्कतें बताईं। इतना ही नहीं एक महिला ने आरोप लगाया कि अस्पताल के बाथरुम काफी गंदे हैं, उसके पास पैसे नहीं थे। मगर 100 रुपये खर्च कर घर नहाने जाना पड़ा।
इसके बाद सांसद बिट्टू ने सभी मरीजों के रिश्तेदारों की शिकायत सुनी और आम आदमी पार्टी को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि वह स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा और सीएम भगवंत मान से अपील करते है कि एक बार बिना बताए जरा सिविल अस्पताल का भी दौरा करें, ताकि उन्हें सच्चाई पता चल सके।
सांसद रवनीत सिंह बिट्टू रविवार दोपहर सिविल अस्पताल का दौरा करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि महानगर में लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। यही वजह है कि वह देखने आए है कि क्या तैयारी है और क्या तैयारी बाकी है।
सांसद बिट्टू ने कहा कि मगर वह सिविल अस्पताल के हालात देखकर ही काफी हैरान है। सफाई तो दूर की बात है कोई स्टाफ नर्स या फिर मुलाजिम ही नहीं है। हर कोई तड़प रहा है। कोई नर्स दिखाई नहीं दे रही। काफी समय हो चुका है लेकिन कोई स्टाफ नहीं आया। मोहल्ला क्लीनिक की बात करने वालों के सामने यह हालात देखे।
वह इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री से तुरंत बात करेंगे। सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने खुद बाथरुम देखे। अस्पताल में दाखिल मरीज के रिश्तेदारों ने सांसद को हालातों से अवगत कराया और कहा कि यहां लोग ठीक होने के बजाय और बीमार हो रहे हैं। अस्पताल में न तो पीने का पानी है और न बाथरूम साफ हैं।
सांसद बिट्टू ने कहा कि कोरोना काल में लुधियाना के सिविल अस्पताल ने पंजाब के अलावा दिल्ली के मरीजों को भी संभाल रखा था। उन्होंने खुद सांसद निधि से दो करोड़ रुपये से अधिक का सामान दिया था लेकिन वह सामान नजर ही नहीं आ रहा। बिट्टू ने कहा कि सात नवंबर को बैठक है। इसमें सभी बातों को रखा जाएगा और जवाब तलब किया जाएगा। इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य सचिव से भी बात की जाएगी। बिट्टू ने कहा कि आप सरकार के पास सिर्फ कांग्रेसियों को काबू करने के अलावा कोई काम नहीं है।
आप के वरिष्ठ नेता और पंजाब के सीएम को इधर-उधर घुमाया जा रहा है। सीएम भगवंत मान पंजाब छोड़ हिमाचल और गुजरात के दौरे पर ज्यादा हैं। अगर वह पंजाब सही से संभाल पाते तो गुजरात जाकर लोगों को दिखाए वरना हवा में बात करना बंद करें। उन्होंने कहा कि वह सिविल अस्पताल की हालत को लेकर काफी चिंतित हैं।
विस्तार
पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार एक तरफ दावा करती है कि पंजाब में सेहत सुविधाएं लगातार सही हो रही हैं लेकिन लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने रविवार को सिविल अस्पताल का दौरा किया तो नजारा कुछ अलग ही दिखा। सांसद रवनीत सिंह बिट्टू महानगर में बढ़ रहे डेंगू के मरीजों के बाद सिविल अस्पताल का दौरा करने पहुंचे।
सांसद रवनीत बिट्टू को सिविल अस्पताल में न ही कोई अधिकारी मिला और न ही वार्ड में कोई स्टाफ नर्स। मरीज खुद ही इधर-उधर घूम कर सभी को ढूंढने में लगे हैं। सांसद बिट्टू के पहुंचने पर मरीजों के रिश्तेदारों ने उन्हें घेर लिया और अपनी दिक्कतें बताईं। इतना ही नहीं एक महिला ने आरोप लगाया कि अस्पताल के बाथरुम काफी गंदे हैं, उसके पास पैसे नहीं थे। मगर 100 रुपये खर्च कर घर नहाने जाना पड़ा।
इसके बाद सांसद बिट्टू ने सभी मरीजों के रिश्तेदारों की शिकायत सुनी और आम आदमी पार्टी को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि वह स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा और सीएम भगवंत मान से अपील करते है कि एक बार बिना बताए जरा सिविल अस्पताल का भी दौरा करें, ताकि उन्हें सच्चाई पता चल सके।