पन्ना2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पौधारोपण करते हुए एमपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा।
पन्ना-नगर के बाईपास के पास निर्माणाधीन भगवान परशुराम जी के मंदिर परिसर में बुधवार की शाम भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय सांसद विष्णु दत्त शर्मा और मध्य प्रदेश शासन के खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने पार्क निर्माण के लिए फलदार पौधारोपण किया। पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा की मौजूदगी में हुए इस पौधारोपण को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाए जा रहे अभियान से जोड़ा गया।
सांसद बीडी शर्मा एवं मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने मंदिर का निरीक्षण किया।और कार्य की प्रगति की जानकारी ली। सांसद विष्णु दत्त शर्मा एवं मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने तत्काल बाईपास और धाम मोहल्ला की ओर आने वाली सड़क के मध्य की संपूर्ण जमीन पर एक विकास योजना तैयार कर खूबसूरत परिसर निर्माण का प्लान तैयार करने के निर्देश दिए।
मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र को खूबसूरत बनाना हमारी प्राथमिकता है। इस कारण प्रशासन को आदेश दिए गए हैं कि यहां का संपूर्ण प्लान एक साथ तैयार करें। यहां एक सामुदायिक भवन की भी आवश्यकता महसूस की जा रही है।
इसलिए सांसद या विधायक निधि से एक सामुदायिक भवन एवं सुविधा केंद्र बनाया जाएगा। इस दौरान परशुराम ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष रामगोपाल तिवारी, विष्णु पांडे, रविंद्र शुक्ला , मनीष मिश्रा प्रमोद पाठक दीपक तिवारी स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी बृजेंद्र गर्ग, रामअवतार बबलू पाठक ,शिवकुमार त्रिपाठी, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे